Advertisment

Motivate Yourself : 4 तरीकों से खुद को रखें काम के लिए मोटिवेटेड

author-image
Swati Bundela
New Update
काम करना सभी के लिए जरूरी है। लेकिन जरूरी नहीं कि हम काम को करने के लिए हर दिन मोटिवेट रहे। मोटिवेशन किसी काम को पूरा करने के लिए आपके अंदर एक्सट्रा जोश भर देती है। आप अपने पसंद का काम भी क्यों ना कर रहे हो अगर आप उसको करने के लिए मोटिवेटेड नहीं रहते हैं तो अच्छे से नहीं हो पाता है। इसीलिए जरूरी है कि आप अपने आप को मोटिवेटेड रखने की कोशिश करें। हम आपको आर्टिकल में कुछ ऐसे ही तरीके बताएंगे जिससे आप अपने आप को मोटिवेट कर सकते हैं। खुद को रखें मोटिवेटेड

Advertisment



1. परिणाम के बारे में सोचें



कभी-कभी मोटिवेटेड रहना बहुत ही सरल होता है। हमें बस अपना लक्ष्य पता होना चाहिए। अगर आप सोचते है कि आप किसी के जीवन को अपने काम की मदद से बेहतर बना सकते है। तो आपके अंदर उस काम को करने के लिए खुद से प्रेरणा आ जाती है। आप यह सोचें कि आप इस काम को क्यों करना चाहते है, इसका परिणाम क्या होगा।
Advertisment




2. अपने काम को बाट लें



लगातार किसी काम को करने से हम फ्रस्ट्रेट हो जाते हैं और हमें चीज को करने का मन नहीं करता है। इसलिए अपने काम को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट ले ताकि आपको आराम करने का भी समय मिले। आपको लगता है कि जो भारी काम है उस काम को पहले कर लें और आसान
Advertisment
काम बाद में करें ताकि आपके ऊपर प्रेशर ना बना रहें।



3. चैलेंज की तरह लीजिए

Advertisment


कोई भी काम है आप उसे लेकर घबराइए नहीं बल्कि उसे चैलेंज की तरह लीजिए। हम हमेशा गलती करते हैं कि कोई भी नया काम को बस जरूरत समझकर करते हैं। लेकिन ऐसा सोचने से आप वह काम बेमन से करते है। इसीलिए सोचें कि यह काम एक चुनौती की तरह है जिसे पूरा करने से आपको यह परिणाम मिलेगा।

4. खुद को रिवॉर्ड दीजिए

Advertisment


अब जब भी कोई काम पूरा कर लें तो अपने आप को रिवॉर्ड देने का वादा करिए। वह छोटी सी जीत क्यों ना हो अपना पीठ थपथपाई। इसके अलावा अपनी मनपसंद चीज कर सकते हैं जैसे कि आप मनपसंद जगह घूमने जा सकते हैं अपना मनपसंद खाना खा सकते हैं।



खुद को रखें मोटिवेटेड
मनी
Advertisment