Advertisment

YouTube Channel: ये 5 इंडियन एजुकेशनल यूट्यूब चैनल ज़रूर देखें

आजके समय में इंटरनेट से बड़ा एडुकेटर कौन ही हो सकता है। दुनिया के अधिकतर लोग अब इस बात से एग्री करेंगे की यूट्यूब ने उन्हें कितना कुछ सिखाया है। हैक्स, ट्रिक्स, टेक्निक्स, रेसिपीज़, सब्जेक्ट्स और क्या नहीं है यूट्यूब पर अवेलेबल। इंटरनेट

author-image
Ayushi Jha
New Update
Abhi and Niyu

(Image source: The Hindu)

5 Indian Educational YouTube Channels: आजके समय में इंटरनेट से बड़ा एडुकेटर कौन ही हो सकता है। दुनिया के अधिकतर लोग अब इस बात से एग्री करेंगे की यूट्यूब ने उन्हें कितना कुछ सिखाया है। हैक्स, ट्रिक्स, टेक्निक्स, रेसिपीज़, सब्जेक्ट्स और क्या नहीं है यूट्यूब पर अवेलेबल। इंटरनेट और यूट्यूब से हमें ऐसे चीज़ें भी जानने और सीखने को मिल जाती है जिसके बारे हम कुछ पूरा ज्ञान नहीं होता लेकिन इन जगहों पर ऐसे कईं लोग होते हैं जो ऐसे ही टॉपिक्स और सीटुएशन्स पर हमारे लिए सारे इनफार्मेशन को इक्कट्ठा करते हैं और पब्लिक तक सही और अच्छे तरीकों से पहुंचाते हैं। ऐसे लोग बहुत ही अच्छा इन्फ्लुएंस भी होते हैं। आइये जाने यूट्यूब के ऐसे ही कुछ बेहतरीन एजुकेशनल चैनल के क्रिएटर्स और उनके काम के बारे में। 

Advertisment

ये 5 इंडियन एजुकेशनल यूट्यूब चैनल ज़रूर देखें 

1. Abhi And Niyu

यह पत्नी पति जिनका नाम है अभिराज और नियति, साथ में एक इन्फॉर्मेशनल यूट्यूब चैनल चलाते हैं। ये दोनों ही देश भक्त भी हैं और भारत से जुड़े कईं चीज़ों के बारे में वीडियोस बनाते रहते हैं जैसे की पोलिटिकल सीटुएशन्स, इकनोमिक सीटुएशन्स, मेडिकल सीटुएशन्स, इत्यादि। 

Advertisment

2. The Ranveer Show (Beer Biceps)

रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हे ज़्यादातर बियर बाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, एक बहुत ही मशहूर यूटूबेर और क्रिएटर हैं। यह के बहुत ही इन्फोर्मटिवे पॉडकास्ट चैनल भी चलते हैं हिंदी और इंग्लिश भाषाओँ में। इनके पॉडकास्ट पुरे देश भर में मशहूर हैं जो की स्पिरिचुअलीटी, इंटेल्लेक्टुअलिटी और लोगों के जीवन के अनुभवों के बारे में होते हैं। 

3. Brut India

Advertisment

ब्रूट इंडिया एक इंडियन मीडिया और डिजिटल वीडियो प्रोडूसर यूट्यूब चैनल है जो की करंट टॉपिक्स और इन्वोल्वड सीटुएशन्स के बारे में जान कारी देता है। 

4. Dhruv Rathee

ध्रुव राठी एक भारतीय यूटूबेर हैं जो की बाहर देश में रहते हैं। वो जन्म से भारतीय हैं। वो एक बहुत ही मशहूर और जाने माने यूटूबेर हैं जिनके वीडियोस भी बहुत ही इन्फोर्मटिवे और करंट अफेयर्स से रिलेटेड होते हैं। 

5. Nitish Rajput

नितीश राजपूत, एक बहुत ही जाने मने हस्ती हैं जिनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फोल्लोविंग है। ये एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के भी ओनर हैं, लेखक भी हैं और साथ में अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। इनके वीडियोस से भी लोग काफी कुछ सीख सकते हैं। 

YouTube यूट्यूब
Advertisment