Makeup Tips For Beginners: मेकअप का इस्तेमाल आज के जमाने में लाखो महिलाओं की डेली लाइफ का रूटीन बन गया है। हालांकि शुरुआत में परफेक्ट मेकअप लुक कैरी करना कई महिलाओं के लिए मुश्किल होता है, वह भी खासकर बिगनर्स के लिए। बिगनर्स अक्सर मेकअप प्रोडक्ट्स और मेकअप अप्लाई कैसे करने को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। ऐसे में महिलाएं अगर चाहें तो कुछ सिंपल टिप्स ट्राई कर मिनटों में बेस्ट मेकअप लुक हांसिल कर सकती हैं। आइये जानते हैं इस ब्लॉग में कुछ मेकअप टिप्स-
कौन से 5 टिप्स हैं जो हर बिगनर्स को मेकअप करते समय करना चाहिए?
1. मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन
अगर आपका चेहरा पूरी तरह से मॉइश्चराइज्ड और सन-प्रोटेक्टेड नहीं है तो कितना भी कोशिश करलो मेकअप आपके चेहरे को पर्फेक्ट लुक नहीं देगा। मेकअप लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें, फिर इसे टोन करें और एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके बाद चेहरे के साथ ही हाथ और पैर पर भी सनस्क्रीन लगाना ना भूलें।
2. सही बेस है जरूरी
कोई भी मेकअप करने से पहले उसका बेस बेहद जरूरी है। स्ट्रॉन्ग बेस के लिए लाइट फाउन्डेशन या बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और थोड़ा इंतजार करें ताकि आपकी स्किन इसे अब्जॉर्ब कर पाए। इसके अलावा एक बेहद जरूरी बात अगर आप किसी गर्म या नमी वाली जगह पर रहते हैं तो हेवी फाउंडेशन का इस्तेमाल ना करें वरना आपका चेहरा बहुत ज्यादा ओवर दिखने लगेगा।
3. कंसीलर का करें यूज
अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या दाग-धब्बे हैं तो आपके लिए कंसीलर लगाना बेहद जरूरी है। हमेशा ऐसा कंसीलर खरीदें जो आपकी स्किन से टोन मैच करे और इस्तेमाल करने के बाद लाइटर शो दे और इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं जगहों पर करें जहां बेहद जरूरी हो।
4. कॉम्पैक्ट ऐंड ब्लश
मेकअप को सेट करने के लिए सबसे पहले पूरे चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं और उसके बाद हल्के रंग के ब्लश का इस्तेमाल करें। ब्लश को फेस के एक साइड के चीकबोन्स से लेकर दूसरे साइड के चीकबोन्स तक लगाएं। इसके अलावा हल्का सा नाक के टिप पर, माथे पर और गर्दन के हिस्से पर।
5. आई मेकअप और लिपस्टिक
जब चेहरे पर मेकअप सेट हो गया है तो उसके बाद आंखों पर आइलाइनर और मस्कारा लगाएं। उसके बाद अपने फेवरिट कलर की लिपस्टिक या फिर आउटफिट से मैचिंग लिपस्टिक भी लगा सकते हैं। अगर लिपस्टिक पसंद न हो तो लिप ग्लॉस या लिप बाम भी यूज कर सकते हैं।