Advertisment

Basic Makeup Tips: लड़कियों के लिए 6 बेसिक मेकअप टिप्स

लाइफ़स्टाइल: आजकल हर लड़की सुंदर दिखना चाहती है। घर का कोई पार्टी फंक्शन हो यह फिर ऑफिस जाना हो कहीं भी जाने के लिए लड़कियों को वो फिनिशिंग लुक चाहिए होता है जो उन्हें सिर्फ मेकअप दे सकता हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
6 Basic Makeup Tips

Basic Makeup Tips

Basic Makeup Tips : आजकल हर लड़की सुंदर दिखना चाहती है। घर का कोई पार्टी फंक्शन हो यह फिर ऑफिस जाना हो कहीं भी जाने के लिए लड़कियों को वो फिनिशिंग लुक चाहिए होता है जो उन्हें सिर्फ मेकअप दे सकता है। अच्छे कपड़े, अच्छे एक्सेसरीज यह सब आपकी लुक को सपोर्ट करता है परंतु मेकअप के बिना सब अधूरा लगता है क्योंकि मेकअप आपके लुक को फिनिशिंग टच देता है। अगर आपको मेकअप करना नहीं आता है और आप मेकअप करना चाहती हैं तो आइए जानते हैं मेकअप के 6 बेसिक टिप्स जिसकी मदद से आप आसानी से मेकअप कर सकती हैं।

Advertisment

जानिए लड़कियों के लिए क्या हैं 6 मेकअप टिप्स 

1. प्राइमर 

बहुत सारी लड़कियों को यह बात नही पता है कि मेकअप कि शुरुवात हमेशा प्राइमर लगा कर ही करनी चाहिए बहुत सारी लड़कियां यह स्किप कर देती हैं और अधिकांश को इसके बारे में पता नही होता है। प्राइमर आपके मेकअप का बेस होता है तो अगर आपको मेकअप पूरी फिनिशिंग टच के साथ चाहिए तो प्राइमर लगा कर ही मेकअप की शुरुवात करें।

Advertisment

2. फाउंडेशन 

यह बात हमेशा ध्यान रखें कि आप फाउंडेशन अपनी मैचिंग स्किन टोन का ही खरीदें और वही अपने चेहरे पर लगाएं वरना आपका मेकअप लुक बेकार लगने लगेगा। फाउंडेशन की तरह ही आजकल बीबी और सीसी क्रीम भी मार्केट में आ गया है जिसका इस्तेमाल आप फाउंडेशन की तरह ही कर सकते हैं। फाउंडेशन को किसी क्रीम के साथ मिला कर लगाएं और अच्छे से फाउंडेशन को ब्लेंड जरूर करें।

3. कंसीलर 

Advertisment

अधिकतर लोगों को यह नही पता होता कि कंसीलर आपकी स्किन टोन से एक लाइटर टोन का ही यूज करना चाहिए और कंसीलर के इस्तेमाल से आप अपने फेस पर हुए दाग धब्बे और पिंपल्स को छुपा सकती हैं।

4. कॉम्पैक्ट पाउडर

मेकअप सेट करने के लिए फाउंडेशन और कंसीलर के बाद कॉम्पैक्ट पाउडर लगाया जाता है। कॉम्पैक्ट पाउडर को अच्छे से पूरे फेस पे लगाए और कॉम्पैक्ट पाउडर भी अपने से एक लाइट शेड का यूज करें।

Advertisment

5. आईलाइनर और मस्कारा 

जब आपका मेकअप पूरा सेट हो जाए तो फिर आप अपनी पसंद से आईलाइनर लगा ले जैसा भी आईलाइनर आपको लगाना हो और फिर मस्कारा लगा कर अगर आप काजल भी लगाना चाहें तो आप काजल भी लगा सकती हैं। आजकल तो काजल और आईलाइनर भी आपके कपड़ों के कलर का मैचिंग हो सकता है क्योंकि यह दोनो ही चीज़ें हर कलर में अवेलेबल हैं।

6. लिपस्टिक

लिपस्टिक को हम कैसे भूल सकते हैं यही तो हमारे लुक को फाइनल टच देता हैं। लिपस्टिक आप अपनी पसंद की किसी भी शेड की लगा सकते हैं जो भी शेड आपको पसंद हो लेकिन बेहतर यही होता है कि आप लिपस्टिक की शेड अपने कपड़ों को देख कर लगाए तो वो आपके लुक को ज्यादा ही निखार देता है।

makeup tips Basic Makeup मेकअप टिप्स पार्टी फंक्शन
Advertisment