हम सभी अपने वीकेंड पर ऐसा कुछ करना चाहते हैं जिससे हमको रिग्रेट ना हो और हम सभी चाहते हैं कि हमारे वीकेंड जितना अच्छा हो सके, लगभग अधिकतर लोगों के मन में यह ख्याल आता ही आता है कि क्यों ना विकेंस पर मूवी देखने जाए जाए लेकिन आजकल इतनी सारी मूवीस रिलीज हो जाती हैं कि हमारे लिए यह चीज करना काफी डिफिकल्ट हो जाता है कि हम कौन सी मूवी देखें। आपको बता दें की इस हफ्ते बहुत सारी बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवीस रिलीज हुई है। समांथा रूठ प्रभु से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक की कई बड़ी फिल्में हुई है रिलीज हुई हैं। तो आइए आपके वीकेंड को और मजेदार बनाने के लिए हम आपको आज के इस ब्लॉग में बताएंगे 5 ऐसी मूवीस जो आप आप इस वीकेंड पर देख सकते हैं और आपको बिल्कुल रिग्रेट भी नहीं होगा।
5 Films For Weekend:
1. यशोदा ( Yashoda )
समांथा रूथ प्रभु की फिल्म यशोदा 11 नवंबर को रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को लोगों काफी सराहना मिल रही है। इस फिल्म में समांथा रूथ प्रभु ने यशोदा का किरदार निभाया है जिसमें वह एक सरोगेट मदर की भूमिका में दिखाई दे रही है। यह फिल्म समांथा की और फिल्मों से काफी अलग है। इसकी थीम भी काफी यूनीक है इसलिए आप यदि समांथा के फैन है और कुछ नया देखना चाहते हैं तो एक बार इस फिल्म को जरूर देखें।
2. डबल एक्सएल ( Double XL)
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म डबल एक्सएल हाल ही में थियेटर में रिलीज हुई है। स्लाइस-ऑफ-लाइफ कॉमेडिक ड्रामा दो प्लस-साइज़ महिलाओं की जर्नी की स्टोरी है। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे 2 महिलाएं डबल एक्सएल साइज होने के कारण समाज की सोच आदि से लड़ती हैं और उभर के स्ट्रांग महिलाओं के रूप में आती हैं। यह फिल्म एक बहुत ही सीरियस मुद्दे को उठाती है लेकिन इस फिल्म में बहुत अधिक मात्रा में कॉमेडी भी है तो आपको इसमें सीरियस और कॉमेडी का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा। तो यदि आप ऐसे कुछ सोच रहे हैं देखने को तो एक बार जरूर डबल एक्सएल देखें।
3. वंडर वूमेन ( Wonder Women )
फिल्म में, मुख्य किरदार नादिया मोइदु, नित्या मेनन, पार्वती थिरुवोथु, पद्मप्रिया, अमृता सुभाष, सयानोरा फिलिप और अर्चना पद्मिनी द्वारा निभाया गया है। रिलीज़ किए गए प्रोमो के अनुसार, नित्या मेनन नोरा की भूमिका निभा रही हैं, जो एक बच्चे की उम्मीद करके बहुत खुश है। पप्पू, एक सख्त परिवार की गर्भवती महिला, पद्मप्रिया द्वारा निभाया गया किरदार है। पार्वती द्वारा मिनी का किरदार निभाया जा रहा है, जो गर्भवती होने के बारे में अत्यधिक रोमांचित नहीं दिखती है, क्योंकि वह खुद बच्चे की परवरिश करेगी।
4. मोनिका, ओ मई डार्लिंग (monika, oh my darling)
11 नवंबर 2022 को नेटफ्लिक्स ओरिजिनल मूवी मोनिका, ओ मई डार्लिंग रिलीज़ हो चुकी। राजकुमार राव, राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी और सिकंदर खेर इस मूवी में अभिनय कर रहे हैं। इस मूवी में एक आदमी जो बेसब्री से बड़ा और अमीर बनना चाहता है और इसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है पर वह एक क्राइम से फस जाता है। क्या वह इस क्राइम से बचेगा या नहीं यह जानने के लिए मूवी को एक बार जरूर देखें।
5. तनाव (Tanaav)
तनव एक 12 पार्ट की एक फिक्शनल कहानी है। यह आपको अपने नाख़ून काटने पर मजबूर करेगा, यह फिल्म रोमांस और एक्शन से भरपूर है। कश्मीर की खूबसूरत वादी पर आधारित यह एक्शन से भरपूर थ्रिलर वादी में किए जाने वाले अंडरकवर ऑपरेशन के बारे में है, जो लड़ाई में महसूस होने वाले फिसिकल, इमोशनल, स्पिरिचुअल टोल का अनुभव कराएगी आपको।