Advertisment

Period cramps relieving tips : पीरियड क्रैंप्स को कम करने की आसान टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पीरियड क्रैंप्स को कम करने की टिप्स


1. हीट अप्लाई करें

Advertisment

पीरियड क्रैंप कम करने के लिए अपने पेट और पीठ पर गरम पानी की थैली का सेक करें। अगर आपके पास हीटिंग पैड नहीं है तो उसकी जगह आप दो कपड़े के टुकड़े को मिलने के बाद उसके अंदर कच्चे चावल डालकर माइक्रोवेव में पैक करके गरम कर ले और फिर उसे टॉवल के ऊपर रखकर अपने पेट की सिकाई करें।

2. एसेंशियल ऑयल से मसाज करें

Advertisment

20 मिनट तक अगर मसाज थेरेपी लगाता की जाए तो यह आपके मेंस्ट्रूअल पेन को कम करने में मदद कर सकती है। इसके लिए आप किसी थैरेपिस्ट के पास भी जा सकते हैं या फिर घर पर ही अपने पेड़ और पीठ की मालिश कर सकते हैं।

3. ऑर्गेज्म

Advertisment

अगर आप पीरियड्स के दौरान सेक्स करते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि सेक्स के बाद मिलने वाले ऑर्गेज्म से आपका पीरियड पेन बिल्कुल कम हो सकता है और खत्म ही हो सकता है।

4. कुछ चीजें ना खाएं

Advertisment

पीरियड के दौरान कई सारी चीजों को खाने पर रोक लगाई जाती है जिसका एक मुख्य कारण है कि ऐसी चीजों को खाने से पीरियड से बढ़ता है। जरूरी चीजें हैं फैटी फूड्स एल्कोहल कैसी और नमकीन खाना। पीरियड के दौरान सभी चीजों से दूरी बनाएं।
Advertisment

5. डाइट में herb मिलाएं


पीरियड पेन के दौरान अपने साइड में अदरक, सौंफ इत्यादि का सेवन करें। इससे आपके मेंस्ट्रुअल पेन में कमी आयेगी। साथ में इसका सेवन आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं देगा
Advertisment


तो ये थे पीरियड क्रैंप्स को कम करने की टिप्स ।
सेहत
Advertisment