Advertisment

जानिए ऐसे 5 कारण जिनके लिए नहीं करनी चाहिए शादी

author-image
Swati Bundela
New Update
शादी किसी की भी लाइफ की पर्सनल चॉइस होती है। इसे तब ही करना सही है जब आप इसके लिए तैयार हों और आपको इसके लिए सही इंसान मिल चुका हो। अगर आप किसी की दबाव में या फिर देखा-देखी में शादी कर रही हैं तो ये सही फैसला नहीं है। अकसर देखा गया है की ऐसे एक्सटर्नल प्रेशर में की गई शादी आगे जा कर बहुत सारे प्रोब्लेम्स क्रिएट करती है। ऐसे सिचुएशंस में तो इस कारण आगे जा कर रिश्ते निभाने बहुत मुश्किल हो जाते हैं। जानिए ऐसे 5 कारण जिनके लिए नहीं करनी चाहिए आपको शादी:

Advertisment

1. आपके दोस्त शादी कर रहे हैं



ऐसा कई बार होता है की आपके दोस्त और बैचमेट्स शादी कर रहे हैं और इस कारण आपको भी शादी करने की इच्छा होती है। लेकिन ये ज़रूरी नहीं है की अगर आपके दोस्त शादी जैसी कमिटमेंट के लिए तैयार हैं तो आप भी तैयार हों। अगर आप दोस्तों की देखा-देखी में शादी कर रही हैं तो रुक जाइए और फिर से सब कुछ अनलाईज़ करके देखियें। अगर इस अनलाईज़ेशन के बाद आपको शादी नहीं करनी तो बिलकुल ना करें।

Advertisment

2. ताकि आप सेक्स कर सकें



हमारे देश में प्री-मैरिटल सेक्स इतना बड़ा टैबू है की हमें यही समझाया जाता है की ये सब शादी के बाद ही करना सही है। सेक्स को लेकर लोगों को क्यूरोसिटी होनी भी लाज़मी है। अगर आप सिर्फ इसलिए शादी कर रही हैं ताकि आप सेक्स एक्सपीरियंस करें तो ऐसा ना करें। शादी में सिर्फ सेक्स ही नहीं होता बल्कि इसके सफल होने के कई सारे पहलू होते हैं। इसलिए सिर्फ सेक्स के लिए शादी ना करें।
Advertisment


3. अपनी ज़िन्दगी अपने शर्तों पे जीने के लिए



हमारे यहाँ लड़कियों की आज़ादी पर इतनी बेड़ियाँ है की कई लड़कियां शादी को अपनी आज़ादी का टिकट समझ लेती हैं। उन्हें लगता है की एक बार शादी हो गयी तो वो अपनी लाइफ अपने टर्म्स पे जीने के लिए फ्री हो जाएंगी। ज़रूरी नहीं है की ऐसा हो। इसलिए सावधानी से आगे बढ़िए और एक बार फिर सोचिए। सिर्फ आज़ादी के लिए शादी करना सही नहीं हो सकता। आज़ादी चाहिए तो पहले अपने फिनांशियल इंडिपेंडेंस के बारे में सोचें।
Advertisment


4. आपके छोटे भाई-बहन को शादी करनी है



अक्सर माँ-बाप शादी के लिए प्रेशर ऐसा बोल कर भी बनाते हैं की आपसे छोटे भाई-बहन को भी शादी करनी है। कई जगह तो बहन की शादी से पहले बड़े भाई को भी शादी करने की इजाज़त नहीं है। इस प्रेशर में ना आएं और शादी ना करें। सिर्फ इसलिए क्योंकि आपके छोटे भाई-बहन को शादी करनी है आपका बिना तैयार हुए शादी करना सही नहीं है।
Advertisment


5. सोसाइटी की बातों में आ कर



आपको सोसाइटी शादी करने के लिए बहुत कुछ कहेगी। कुछ कहेंगे की आपकी उम्र निकल जायेगी तो अच्छा लड़का नहीं मिलेगा और कुछ ये भी कहेंगे की अपने माँ-बाप की तकलीफ करने के लिए ही सही तुम्हें शादी कर लेनी चाहिए। इन सब में ना फसें। ज़रूरी नहीं है की सबकी लाइफ का नेक्स्ट लॉजिकल स्टेप शादी ही हो। अपने लाइफ के फैसले खुद से लेना शुरू करें।
फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment