Advertisment

Side Hustles: अपनाएं यह 5 टिप्स और कमाएं जॉब के साथ-साथ एक्स्ट्रा पैसे भी

पैसों के बिना ना कोई चीज खरीदी जा सकती है और समाज में भी आज उसी का बोलबाला है जिसके पास पैसे हैं। ऐसे में हम अपनी इनकम को कैसे बढ़ाए? जानिए ऐसे ही तरीके इस फाइनेंस संबंधी ब्लॉग के जिनसे आप भी कमाल सकेंगे एक्स्ट्रा पैसे वह भी कम मेहनत पर

author-image
Aastha Dhillon
Jan 28, 2023 15:22 IST
Working Women

Side Hustles

Side Hustles: आज के युग में पैसा काफी अहम जरूरत बन गया है। पैसों के बिना ना कोई चीज खरीदी जा सकती है और समाज में भी आज उसी का बोलबाला है जिसके पास पैसे हैं। ऐसे में हम अपनी इनकम को कैसे बढ़ाए? इसका एक साधारण उत्तर है पैसिव इनकम के जरिए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही तरीके जिनसे आप भी कमा सकेंगे एक्स्ट्रा पैसे वह भी कम मेहनत पर

Advertisment

क्या है ऐसे पांच काम जिनसे आप कमा सकेंगे जॉब के साथ-साथ पैसे

1.ट्यूशन टीचर (Tutions)

ट्यूशन टीचर को हम सभी एक अच्छे नजरिए से देखा करते हैं तो ऐसे में यह एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का। यदि आप एक स्कूल टीचर है तो आप अपनी एक ट्यूशन क्लासेस भी खोल सकते हैं जहां आप बच्चों को पढ़ा कर अपने लिए एक्स्ट्रा इनकम बना सकते हैं। इससे ना केवल आप क्या ज्ञान बढ़ेगा बल्कि आपकी इस दिल भी डिवेलप होती रहेगी। 

Advertisment

2. मार्केट में पैसा निवेश करके (By Investment)

कोविड-19 के बाद हमने देखा कि भारतीय स्टॉक मार्केट किस गति से बढ़ रहा है और उसी गति से बढ़ रहे हैं हमारे इन्वेस्टर और ट्रेडर्स। अब समझने वाली बात यह है कि यदि हम स्टॉक मार्केट के बारे में पूरा ज्ञान इकट्ठा कर ले तो हम भी एक इन्वेस्टर या ट्रेडर बंद कर अपनी जॉब के साथ पैसे कमा सकते हैं।

Advertisment



3.छोटा बिजनेस स्थापित करके

बिजनेस का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक बड़ा ऑर्गेनाइजेशन आ जाता है परंतु हमें यह समझना होगा कि हम छोटे लेवल पर भी एक बिजनेस स्थापित कर सकते हैं। यदि आपको खाना बनाने का शौक है तो आपकी और खाना भी नहीं है और उसे आप सुनिए और जोमैटो जैसे ऐप के द्वारा लोगों तक पहुंच जाइए आप अपनी फ्री टाइम में इस काम को कर सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

Advertisment

4.स्किल्स के जरिए (Through Skills)

यदि आपको कोई स्केल आती है जैसे वीडियो एडिटिंग कंटेंट राइटिंग या कुछ भी ऐसी चीज जो लोगों को सिखाई जा सके या उससे काम लिया जा सके। ऐसे में आप उस स्किल के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। आप फ्रीलांस राइटर एडिटर बनकर कंपनीज के लिए काम कर सकते हैं और उनसे पैसे भी कमा सकते हैं।

5.यूट्यूब के जरिए (Through You Tube)

यदि आपको अपने दिन अपने जीवन भर अपने बारे में बताने में रूचि है तो आप एक यूट्यूब चैनल भी स्टार्ट कर सकते हैं। आप उस यूट्यूब चैनल किस से ना केवल पैसे कमाएंगे बल्कि बहुत सारा ज्ञान भी आप लोगों को दे पाएंगे। यूट्यूब पर आप अपने जीवन से रिलेटेड ब्लॉग्स वीडियोस तथा अन्य चीजें भी पोस्ट कर पाएंगे।

#You Tube #investment #Skills #Tutions
Advertisment