New Update
1. रिलेशनशिप में "स्पेस" नहीं है
अगर आप दोनों बहुत ही वोकल हैं तो हो सकता है की आपके पार्टनर का आपके साथ इस बात पर झगड़ा हो जाए की उन्हें इस रिलेशनशिप में "स्पेस" नहीं मिल रहा है तो समझ जाए की अब इस रिलेशनशिप में और कुछ नहीं बचा है। ऐसे झाड़गों में हो सकता है की वो आपको कई और भी चीज़ों के लिए ब्लेम कर दें इसलिए ध्यान रखें इस बात का।
2. उन्हें अकेला रहना है
अगर आपके पार्टनर अपना पर्सनल स्पेस के अलावा भी अकेला रहना चाहते हैं और आपकी कंपनी अवॉयड कर रहे हैं तो समझ जाए की अब उनको आप में या आपके साथ इस रिलेशनशिप में कोई इंटरेस्ट नहीं है क्योंकि ऐसा तभी होता है जब दो लोग आपस में एक साथ हे पर भी कम्फर्टेबल फील नहीं करते हैं।
3. वो आपकी कॉल्स रिसीव नहीं करते हैं
जिस दिन आप प्यार एक्सप्रेस करना बंद कर देते हैं उस दिन से आपका प्यार भी घटने लगता है। इसलिए अगर आपके पार्टनर आपका फ़ोन रिसीव नहीं करते है या आपके मेसेजेस को लेट रिप्लाई करते हैं तो समझ जाए की उनके तरफ से अब इस रिलेशनशिप में कोई दिलचस्पी नहीं है।
4. आपके साथ समय बिताना उनकी प्रायोरिटी नहीं है
आज वर्क फ्रॉम होम के ज़माने में भी अगर आपके पार्टनर कई-कई दिन ऑफिस आवर्स के बाद भी काम करते हैं और आपके साथ समाय बिताना अवॉयड करते हैं तो समझ जाए की अब उनके तरफ से इस रिलेशनशिप में ज़्यादा कुछ बचा नहीं है। अगर ऐसा एक-दो बार हो तो इसका सलूशन निकालने की कोशिश करें लेकिन अगर बार-बार हो तो आपको इसे एक साइन की तरह ट्रीट करना चाहिए।
5. रिलेशनशिप अब उनकी प्रायोरिटी नहीं है
एक रिलेशनशिप में दोनों इंसान की इन्वॉल्वमेंट ज़रूरी है वरना वो आगे नहीं बढ़ सकता है। जिस दिन आपके पार्टनर इस रिलेशनशिप में किसी तरह के भी एफ्फोर्ट्स यूज़ करना बंद कर दें उस दिन समझ जाइए की उनके लिए इस रिलेशनशिप से भी ज़्यादा कुछ और इम्पोर्टेन्ट है और हो सकता है की इस कारण वो "आउट ऑफ़ लव" फील कर रहे हैं।