Advertisment

ऑफिस जाने से पहले 5 चीज़ें जो आपको करना चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
ऑफिस जाने से पहले - व्यवस्थित जीवन में व्यवस्थित वर्कप्लेस का बड़ा महत्व है। इसलिए वर्कप्लेस पर कुछ गलती ना हो इसके लिये ये पॉच महत्वपूर्ण बातें हैं जो प्रोफेशनल्स को ऑफिस जाने से पहले ध्यान रखना चाहिये:-
Advertisment


1 ) ऑफिस का कोई ज़रूरी दस्तावेज घर ना छूट जाये:



वैसे तो प्रत्येक प्रोफ़ेशनल अपने काम की चीजें अपने बैग में रखकर ही ऑफिस जाता है। परंतु कई बार बैग में अधिक सामान होने से या कोई बड़ा फ़ोल्डर या फ़ाईल जिसे हम पिछले दिन ऑफिस से हाथ में लेकर आये थे वो छूट जाता है। वर्कप्लेस अगर दूर है तो उसके बिना महत्वपूर्ण कार्य बिगड़ भी सकता है। अत: ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को याद से ले जायें।
Advertisment


2 )  लैपटाप या चार्जर ना छोड़ें:



कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लैपटाप का चार्जर या लैपटाप ही जल्दी जल्दी में
Advertisment
घर छूट जाता है। समय की प्लानिंग ठीक से नहीं होने के कारण जल्दबाज़ी में ऐसी घटनायें होती हैं जो ऑफिस में आपका अगला पूरा दिन बिगाड़ सकते हैं।

3 )  ब्रेक फ़ास्ट ठीक से करें एवं लंच बॉक्स ना छोड़ें:

Advertisment


एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। ब्रेकफास्ट यदि ठीक से किया गया है तो पूरा दिन ऊर्जा से भरे रहते हैं।  लंच बॉक्स छूटने से दोपहर बाद का प्रोडक्टिव समय ज़ाया हो जाता है। बाहर की चीजें (जंक फ़ूड) खाने से पाचन तंत्र प्रभावित होता है जिससे कार्य क्षमता में भी कमी आती है जिसका सीधा संबंध परफ़ॉर्मेंस से है। घर से अपनी शुद्ध पानी का बोतल भी साथ ले जायें।

4 )  मोबाईल फुल चार्ज कर लें :

Advertisment


आज का समय सूचना प्रौद्योगिकी की समय है। सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में मोबाइल बहुत सहायक इंस्ट्रुमेंट है। कई ऐसे प्रोफेशनल संपर्क, ईमेल आईडीज़ इत्यादि मोबाईल में सेव होते हैं। कैलेंडर या नोट्स आदि अनेक महत्वपूर्ण सुविधायें मोबाईल में होती हैं।एक प्रोफेशनल का मोबाईल घर भूल जाना या चार्ज न होना उसके काम पर फुलस्टॉप लगा देता है।

5 )  परिवार को बेहतरीन स्माइल देकर जायें:



माना कि जीवन और ख़ासकर प्रोफेशनल जीवन भागमभाग का जीवन होता है परंतु रोज़ ऑफिस जाने से पहले अपने स्पाउस और बच्चों को एक मीठी सी मुस्कान देकर जायें ताकि दिन भर वह भी प्रसन्न रहें। ऐसा ही घर के बाकि लोगों के साथ भी करें। ऐसा करने से बॉन्डिंग बड़ती है।
करियर
Advertisment