Skills: 5 स्किल जो हर एक लड़की को पैसे कमाने के लिए सीखने चाहिए

अगर आप एक टीनएज लड़की हैं तो अपने ग्रोथ को और बढ़ाने के लिए आपको कई सारी स्किल्स आनी चाहिए और उनमें से कौनसी स्किल से आप पैसे कमा सकते है उसपर काम करना जरूरी है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Skills

(image : skill)

Skills: अगर आप एक टीनएज लड़की हैं तो अपने ग्रोथ को और बढ़ाने के लिए आपको कई सारी स्किल्स आनी चाहिए और उनमें से कौनसी स्किल से आप पैसे कमा सकते है उसपर काम करना जरूरी है। आज के युग में अगर आपको कोई स्किल्स नहीं आती तो आप सर्वाइव नहीं कर पाएंगे आपको बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ खुदपर काम करके समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए। 

Skills: 5 स्किल जो हर लड़की को पैसे कमाने के लिए सीखना चाहिए

1. वीडियो एडिटंग

Advertisment

जब दुनिया कंटेंट पर बेस्ड है तो ये इंडस्ट्री में आने वाले समय में आसमान छुएगी इसलिए आपको यह स्किल सीखना चाहिए ताकि आप भी ऐसे कुछ वीदियोज या प्रोजेक्ट्स पर काम करके खुद का पोरटिफॉलियो बना सके और अपने क्रिएटिविटी से पैसे कमा सकें।

2. कंटेंट बनाना

आज कल सब कंटेंट पर निर्भर है कहते है कंटेंट इज द किंग आप भी अपनी सोशल मीडिया पर अपनी फील्ड कर कुछ कंटेंट बनाकर पोस्ट कर सकते हैं जिससे आपको साइड बाय साइड पैसे भी कम सकते है और लोगो को इंफ्लूएंस भी कर सकते हैं।

3. स्टोरी टेलिंग

हर फील्ड में स्टोरी टेलिंग के बिना बात नहीं बनती आप अपने स्टोरी टेलिंग स्किल पर काम करके अपना खुद का पॉडकास्ट स्टार्ट कर सकते हैं। जिससे आप बहुत कुछ सीख पाएंगे और अपने लिए पर्याप्त पैसे बनाकर आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे और कोविड के बाद से पॉडकास्ट इंडस्ट्री भी बूम हुई है और कइयों की रुचि पॉडकास्ट सुनने में डिवेलप हुई हैं।

4. ट्यूशन

Advertisment

अगर आप अच्छे टीचर है तो आप लोगो से ज्ञान बटकर भी अपने लिए सही पैसे कमा सकते हैं। वो चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आप लोगों को पढ़कर या कोई स्किल सीखकर जिसमे आप उस्ताद है उससे अच्छा खासा इनकम निकाल सकते हैं।

5. कंटेंट राईटर

अगर आप ग्रामर में बहुत अच्छे हैं और आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है तो आप लिखकर पैसे कमा सकते है आप चाहे किसी ब्रांड, वेबसाइट के लिए लिखकर उन्हें कंटेंट दे सकते है जिससे आपकी भी मार्केट वैल्यू बढ़ेगी और भविष्य में आप और बड़े राईटिंग प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं।

independent teenage girl