हमारी गर्दन के पिछले हिस्से में थायराइड ग्लैंड होता है जो थायराइड नाम का हार्मोन रिलीज करता है। लेकिन जब यह ग्लैंड पर्याप्त मात्रा में थायराइड हार्मोन रिलीज नहीं करता या अत्यधिक मात्रा में करता है तो थायराइड बीमारी हो सकती है। इसका मुख्य लक्षण गले की सूजन है।
इस बीमारी के लक्षणों की सबसे बेकार बात यह है कि इसके लक्षण दूसरी सैकड़ों बीमारियों के लक्षणों से मिलते जुलते हैं। यह लक्षण भी अलग-अलग व्यक्तियों के हिसाब से बदलते रहते हैं जिसके कारण यह मालूम करना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें थायराइड है या नहीं। 30 की उम्र के बाद 10 से 20% महिलाएं को यह समस्या होती ही होती है। इसलिए आपको इसके लक्षणों के बारे में ज्ञान होना चाहिए।
महिलाओं में थायराइड के लक्षण -
1. वज़न मे बदलाव
जब हमारे शरीर में कोई समस्या होती है तो हमारा शरीर उसके हिसाब से खुद में बदलाव लाता है। थायराइड के कारण आपका वजन बढ़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ जब आपके थायराइड ग्लैंड अत्यधिक थायराइड रिलीज करने लगते हैं तो आपका वजन घटता चला जाता है। कुछ महिलाएं इसे अच्छा समझ कर खुश होती हैं लेकिन अचानक से अपने आप वज़न घटना किसी समस्या का संकेत हो सकता है।
2. असाधारण ब्लड प्रेशर
थायराइड हार्मोन का हमारे हृदय से खास संबंध होता है। जब थायराइड ग्लैंड कम थायराइड रिलीज करता है तो हमारे दिल की धड़कन धीमी हो जाती है। लेकिन जब यह अत्यधिक मात्रा मे रिलीज़ होता है तो दिल की धड़कन बहुत तेज हो जाती है जिसके कारण हार्ट फेलियर या हार्ट अटैक भी आ सकता है।
3. बाथरूम
थायराइड का एक लक्षण आपकी बाथरूम की आदत भी हो सकती है। आपको थोड़ी थोड़ी देर में पेशाब लगता है या फ़िर पहले के मुताबिक और भी कम बाथरूम जाना पड़ता है। हाइपोथाइरॉएडिज्म होने पर आप की लैट्रिन सॉलिड नहीं होती है और लिक्विड सी आ सकती है।
4. थकान
थायराइड आपकी सारी ऊर्जा को इन बैलेंस कर देता है। यह आपकी उर्जा के लेवल और बैलेंस को कम प्रभावी बना सकता है। इससे आपको थोड़ी सी मेहनत करने पर भी अधिक थकान महसूस हो सकती है। यह थकान आपके वजन बढ़ने का कारण भी बन सकती है। कुल मिलाकर यह आपके ऊर्जा बैलेंस के प्रभाव को कम कर देता है।
5. पीरियड्स से जुड़ी समस्या
जब आप थायराइड से पीड़ित होते हैं तो आपके पीरियड्स और पीरियड साइकिल में कुछ ना कुछ बदला जरूर देखने को मिलते हैं। हो सकता है कि रेगुलर की तुलना नहीं आती पीरियड हैवी हो। या फ़िर रेगुलर के मुताबिक यह हल्के भी हो सकते हैं। कभी कभी तो कुछ महीने के लिए पीरियड आते ही नहीं है।