Advertisment

5 बातें जो एक Married Working Woman से कभी ना कहें

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. बच्चों के बारे में कब सोचोगी


हमारे देश में शादी जैसे ही होती है उसके अगले दिन से ही सोसाइटी उसके लिए फैमिली प्लानिंग स्टार्ट कर देती है। ऐसे में एक लड़की को हर वक़्त यही सवाल पूछे जाते हैं की वो बच्चें कब प्लान करेगी। ताज्जुब की बात ये है की ये सोसाइटी एक लड़के से ये बात कभी नहीं कहती है। फैमिली प्लानिंग करने का राइट सिर्फ एक कपल का ही होता है। इसलिए भले ही आपके इंटेंशन्स कितने भी स्वीट हो बच्चों की प्लानिंग के बारे में एक लड़की से कभी ना पूछें।
Advertisment

2. अपने पति की सरनेम कब लोगी?


हमारी सोसाइटी ऐसी है जहाँ एक लड़की को सिखाया जाता है की शादी के बाद उसका वजूद सिर्फ उसके पति से है। ऐसे में अगर कोई लड़की अपने नाम को चेंज ना करना चाहे तो वो जल्दी किसी को समझ में नहीं आता है। एक लड़की का नाम उसके हर अचीवमेंट का हिस्सा रहा होता है। ऐसे में अगर वो अपना सरनेम बदलना नहीं चाहती है तो उससे बार-बार ये बात ना पूछें।
Advertisment

3. अब तुम्हें अपनी नौकरी छोड़ देनी चाहिए


सोसाइटी में हमें ऐसे कई लोग मिल जायेंगे जिन्हें लगता है की एक लड़की को नौकरी करने की ज़रूरत नहीं है। लोग अक्सर आपको एक मैरिड वुमन से ये कहते हुए मिल जायेंगे की जब उसका पति वर्किंग है तो उसे काम करने की क्या ज़रूरत है। कोई अपने करियर में क्या करता है और क्या नहीं ये उनका निजी मामला है और इसमें किसी को भी हस्तक्षेप करने का हक़ नहीं है।
Advertisment

4. तुम्हारे पति की जॉब कैसी चल रही है?


किसी के करियर के बारे में जितना उस इंसान को पता होता है उतना किसी और को नहीं। इसलिए किसी भी लड़की से उसके पति के जॉब या करियर के बारे में सवाल ना करें। ये एक बहुत ही अजीब सिचुएशन बन सकता है। इसके बदले आपको उससे उसके
Advertisment
करियर लाइफ के बारे में पूछना चाहिए जिसके बारे में उसको सही से जानकारी भी है और उसे बताने में अच्छा भी लगेगा।

5. तुम मैरिड नहीं लगती हो

Advertisment

एक लड़की को बचपन से कपड़ों के बेसिस पे ये सोसाइटी जज करती आई है। ऐसे में अगर कोई लड़की साड़ी या सिन्दूर वाले ट्रडिशन्स को फॉलो ना करे तो इस सोसाइटी की नज़रों में वो मैरिड नहीं लगती है। कुछ लोगों को इससे इतनी प्रॉब्लम होती है की वो उस लड़की को इस्सके लिए टोकने का कोई मौका नहीं छोड़ते। आज भी ये सोसाइटी एक लड़की के क्वॉलिफिकेशन्स से पहले उसके मैरिटल स्टेटस को देखती है जो बहुत गलत है। इसलिए एक लड़की से ये कभी ना कहें की वो मैरिड नहीं लगती है।
फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment