Dating Tips: एंड्रॉयड पर ऐसे डेटिंग ऐप्स जो आपको अपने पसंद के दोस्त ढूंढने में मदद करेंगे। लेकिन इन डेटिंग एप्प्स को यूज़ करने से पहले ये बाते जरूर जान लें और अपनी सुरक्षा के लिए भी सावधान रहें। कई बार हम पहले से ही अपने बारे में लोगों को बहुत कुछ बता देते हे जो की शुरुआत में गलत है।
5 things we should know about dating apps-
1. डिफरेंट फ़ोन नंबर
आपको हमेशा एक अलग फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करना चाहऐ जिससे सामने वाला आपको परेशान न कर सके और आप शांति से उस नंबर को स्विच ऑफ कर सकते है। जो की आपको बार बार परेशान नहीं करेगा।
2. फेसबुक से करे लॉगिन
कई बार हम अपने सोशल अकाउंट से लॉगिन करते है तो कुछ एप्प्स हमे ट्रस्ट स्कोर देते जो की हमारी एप्प प्रोफाइल को स्ट्रांग करते है, और साथ ही हम जिसे चाहे उसे अपनी प्रोफाइल दिखा सकते है।
3. पैसे खर्च करने से पहले रहें अलर्ट
यह तो बिल्कुल साफ है कि डेटिंग ऐप्स पर आकर अगर लोगो से फ्रेंडशिप बनानी है तो पैसे खर्च तो करने ही पड़ेंगे तो आप अपनी जेब थोड़ी भरी रखिये। लेकिन याद रहे के कही आप गलत इंसान के लिए पैसे तो नहीं लगा रहे अगर इसा है तो वही रुक जाइये। पहले एक बार अच्छे से देख लें कि आप जो डेटिंग ऐप यूज कर रहे हैं वह सेफ है या नहीं उस डेटिंग एप पर पैसे लगाने भी चाहिए या नहीं क्योंकि कई बार बहुत से फ्रॉड ऐप भी होते हैं जो पैसे तो ले लेते हैं लेकिन सर्विसेज नहीं देते हैं।
4. करेक्ट इनफार्मेशन
डेटिंग एप्प्स यूज़ करने का मतलब है फ्रेंड्स बनाना। तो हमें अगर अच्छे दोस्त चाइये तो अपनी डिटेल ठीक से भरनी होगी जिस से आपको जेन्युइन फ्रेंड मिल सके जो की भरोसा करने के लिए जरूरी है आज कल के टाइम में लोग टाइम पास करने लिए लिए भी इसा करते है जो के गलत है हम किसी के इमोशन के साथ नहीं खेल सकते इसलिए हो सके तो जेन्युइन इनफार्मेशन जरूर रखें।
5. शुरुआत में न करे भरोसा
डेटिंग एप्प्स को शुरू करने के बाद फ्रेंड्स बनाने के बाद आप थोड़ा समय ले जिस से के हम ये जान सके के ये इंसान भरोसे के लायक है भी या नहीं। कभी भी हमेशा एकदम से किसी पर भी भरोसा करना नहीं चाहिए और यह तो फिर भी आपको ऑनस्क्रीन पर होगा इसलिए जब तक आप इससे कुछ दिन अच्छे से बात ना कर ले अपनी कोई भी पर्सनल इनफॉरमेशन ना शेयर करें।