Advertisment

Check On Relationship: इन 5 चीज़ों को कभी बर्दाश्त ना करें एक रिलेशनशिप में

author-image
Swati Bundela
New Update
किसी भी रिलेशनशिप में सबसे इम्पोर्टेन्ट है आपकी सेल्फ-रेस्पेक्ट। कई बार लोग प्यार में इतने अंधे हो जाते हैं कि वो ना ही अपने रिलेशनशिप में बॉउंडरीज़ बनाते हैं और ना ही उनका रिलेशनशिप पर किसी तरह का कण्ट्रोल रहता है। अगर रिलेशनशिप में दो लोगों का इक्वल कण्ट्रोल नहीं रहा तो फिर वो उसे ख़राब होने में ज़्यादा समय नहीं लगता है। कुछ चीज़े ऐसी हैं जिनके बारे में आप ध्यान देना चाहिए और अपने रिलेशनशिप में कभी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। जानिए ऐसी 5 चीज़ें जिन्हें अपने रिलेशनशिप में कभी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए:

Advertisment

1. किसी भी तरह का अब्यूस



किसी भी तरह का अब्यूस एक रिलेशनशिप में नहीं होना चाहिए। अगर आपको अपने पार्टनर से फिजिकली, मेंटली या इमोशनली अब्यूस मिले तो इस बात को कभी चुप-चाप ना सहें। अगर आपको कोई भी कमज़ोर या वर्थलेस मानाने लगे तो उसमे आपकी गलती नहीं है लेकिन प्यार में अंधे हो कर अब्यूस को सहना बहुत गलत है।

Advertisment

2. कंट्रोलिंग नेचर



अगर आपके रिलेशनशिप में आपके पार्टनर आपके लाइफ को थोड़ा सा भी कण्ट्रोल करने की कोशिश करे तो इस बात को कभी बर्दाश्त मत करिए। अपने ऐसी हरकतों को जस्टिफाई करने कि लिए हो सकता है वो आपको कई तरह से मैनिपुलेट करने की कोशिश करे लेकिन उनके कंट्रोलिंग नेचर को पहचानना बहुत ज़रूरी है। इस बात का भी ध्यान रखें की कही वो आपकी लाइफ कि ऊपर टैब्स तो नहीं रख रहे हैं और अगर ऐसा है तो तुरंत उन्हें कोंफ्रोंट करें।

Advertisment

3. गैसलाइटिंग



गैसलाइटिंग का मतलब है की जब कोई इंसान आपको ये प्रोवे करने लगता है की आपकी जो भी इन्सेक्योरिटीज़ हैं वो सब रियल है। अक्सर ये इंटेंशनली ही किया जाता है और इसका आपके मेन्टल हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए अगर आपके पार्टनर गैसलिट करे तो फिर वो आपको लायक नहीं है और इस रिलेशनशिप में अब और कुछ नहीं बचा है।
Advertisment


4. सेल्फ-एस्टीम को लेकर इश्यूज



क्या आ भी अपने पार्टनर कि आस-पास होने पर अपने
Advertisment
सेल्फ-एस्टीम पर डाउट करते हैं? अगर ऐसा सच में है तो फिर आपके रिलेशनशिप में कोई एक्चुअल प्रॉब्लम है और आपके पार्टनर आपको कॉन्फिडेंट और हैप्पी फील करने कि लिए ज़्यादा कोई मेहनत नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा अगर आपके पार्टनर आपको ऐसी बातें कहते हैं जो आपके सेल्फ-रेस्पेक्ट कको हर्ट कर दें तो अपने रिलेशनशिप को रीअनलाईज़ करें।

5. रिलेशनशिप में आइसोलेशन



अपने रिलेशनशिप में आपको किसी भी तरह कि आइसोलेशन से गुज़रना नहीं चाहिए। इसलिए अगर आपके पार्टनर आपको आपकी फैमिली या आपके दोस्तों से इसलिए दूर रखते हैं क्योंकि इससे उनकी इन्सेक्योरिटीज़ नहीं बढ़ती है तो इसमें आपकी कोई गलती नहीं है और आपको इससे बर्दाश्त करने की कोई ज़रूरत नहीं है। हमेशा इस बात को याद रखिए की आप सबसे पहले एक इंसान हैं और आपके लिए सबसे इम्पॉर्टन्ट है आपकी सेल्फ-रेस्पेक्ट।
रिलेशनशिप
Advertisment