/hindi/media/media_files/V19Ts6PsinsdzMEhBeyG.png)
5 Thriller k-Drama Of 2023(Image Credit:Korean–binge.com)
5 Thriller k Drama Of 2023: पूरी दुनिया भर में के–ड्रामा मशहूर है। के–ड्रामा सिर्फ रोमांटिक ही नहीं होते, कुछ ऐसे भी के ड्रामा हैं जिसे देखना शुरू करेंगे तो छोड़ नहीं पाएंगे। थ्रिलर और सस्पेंस से भरी यह कुछ ड्रामा इस साल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हुए हैं। तो अगर आप भी थ्रिलर सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपको यह 5 सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
साल 2023 के 5 फेमस थ्रिलर के-ड्रामा
1. माई परफेक्ट स्ट्रेंजर
इस ड्रामा के प्रधान चरित्र में हैं यून हाए जून जो कि एक न्यूज एंकर हैं और बैक यून यंग जो कि एक न्यूज़ एडिटर हैं जिनका स्वप्न है लेखक बनना। दोनो एक खून की तलाश करते हुए 1987 में टाइम ट्रेवल करके बाहर फस गए।
2. टेल ऑफ नाइन टेल्ड 1938
यह रामा ड्रामा टेल ऑफ नाइन टेल्ड की दूसरी सीजन है। ली यून तालुईपा से सहायता मांगते हैं और टाइम ट्रेवल करके 1938 साल में जाते हैं जब जापान ने कोरिया के ऊपर अधिकार बसाए हुऐ थे।
3. डिलीवरी मैन
सीओ यंग मीन जो की एक टैक्सी ड्राइवर है बो कांग जी ह्यून से मिलते हैं जो की एक भूत है पर जब वह जिन्दा थी तब की कोई स्मृति उनके पास नहीं है। वह लोग जगह-जगह पर घूम कर कुछ भटकती हुई आत्माओं की इच्छा पूर्ण करते हैं और उन्हें मुक्ति दिलाते हैं।
4. फैमिली द अनब्रेकेबल बॉन्ड
यह ड्रामा बहुत ही ज्यादा मशहूर है। कोन दो हुन एक एनआईएस जासूस है और एक स्निपर है जो अपनी परिचय अपनी बीवी से छुपाता है और डबल जिंदगी जीता है। उसका बीबी कांग यू रा जो कि एक कैफे की मालकिन है वह भी अपना एक सीक्रेट अपने पति से छुपाती है।
5. लाइज हिडेन इन माई गार्डन
यह ड्रामा दो 2 महिलाओं के ऊपर बनाए गए हैं। मून जो रन जो अपने पति से एक अद्भुत गढ़ पाकर उसके ऊपर जासूसी शुरू कर देता है। उसके बाद जो दूसरी महिला है चू संग यून उसकी पति का खून के बारे में पता चलता है।