Advertisment

Tips For Brides:क्या आपकी शादी होने वाली है? तो जरूर साथ रखें यह चीजें

शादी जीवन का एक अहम पड़ाव है, और इसके लिए तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है। जानिए ऐसे कुछ प्रोडक्ट के बारे में जो आपको खरीदनी चाहिए। आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट के बारे में इस ब्लॉग में

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Wedding Tips

Must Have For Bride To Be

Must Have For Bride To Be: शादी जीवन का एक अहम पड़ाव है, और इसके लिए तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है। ना जाने लोग कितनी प्रकार की लिस्ट बनाते हैं परंतु आज हम जो प्रोडक्ट्स आपको बताने वाले हैं, उनके बारे में आपको शायद कोई भी नहीं बताएगा। तो जानिए ऐसे कुछ प्रोडक्ट के बारे में जो आपको खरीदनी चाहिए, इस नए पड़ाव को शुरू करने से पहले।

Advertisment

शादी से पहले ही कर ले प्रोडक्ट्स की शॉपिंग! नहीं होगी बाद में दिक्कत

1.Fashion Faux Tape

Advertisment

फैशन टेप आपको कपड़ों से जुड़ी अनेक दिक्कतों से बचाएगी। यह टेप आपके कपड़ों के अंदर लग जाती है और कपड़ों को फिसलने से बचाएगी। इस टेप का प्रयोग अन्य जगहों पर अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है। ऐसे में शादी के समय अलग-अलग तरीकों के कपड़ों से जुड़ी दिक्कतों से बचने के लिए यह टेप एक कारगर उपाय है।

2. एंटी कफिंग क्रीम (Anti-Chafing Cream)

हमने अक्सर महसूस किया होगा कि हमारी वजाइना से अजीब प्रकार की आवाज आती है। इस आवाज को कफिंग के नाम से जाना जाता है। शादी से पहले आपके लिए यह क्रीम बहुत लाभदायक होगी क्योंकि शादी के दौरान विभिन्न प्रकार के कपड़े पहनने से ऐसी आवाजें आ सकती है। इसका दूसरा फायदा आपको सेक्स के समय भी होगा। सेक्स के समय आपकी वजाइना में कफिंग नहीं होगी।

Advertisment

3. लुब्रिकेंट्स (Lubricants)

यदि आप चाहती हैं कि शादी के बाद आपका सेक्स आनंद में हो और आपको पूर्ण रूप से सेटिस्फेक्शन मिले, तो लुब्रिकेंट आपके लिए कारगर उपाय है। शादी के पश्चात इन चीजों की शॉपिंग थोड़ी मुश्किल हो जाती है तो बेहतर है कि आप पहले से ही इसे अपने साथ तैयार रखें। लुब्रिकेंट पेनिस पर लगकर सेक्स के पूरे प्रोसेस आनंद बढ़ा देता है।

4. कंडोम एंड टेंपोन डिस्पोजल बैग (Condom And Tampon Disposal Bag)

Advertisment

हमने अक्सर देखा है कि शादी के तुरंत बाद कंफर्टेबल होना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। और ऐसे में यदि कंडोम और टेंपोन डिस्पोज करने की बात है तो वह और भी जगह मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप अपने लिए डिस्पोजल बैग खरीद ले। यह डिस्पोजल बैग आप ऐसी चीजों और अपने पैड्स को डिस्पोज करने के लिए भी यूज कर सकते हैं।

Tampon condom fashion Bride lubricants Tips For Brides
Advertisment