Advertisment

Home Decors: घर को बनान चाहते हैं सुंदर तो अपनाएं यह टिप्स

ब्लॉग: आज कल हम हर किसी को एस्थेटिक लुक बनाते हुए ज्यादा देखते हैं और हम इसकी शुरुआत अपने घर से करते हैं और इसके लिए कुछ बेसिक टिप्स हैं जो सामान्य रूप से लोग फॉलो करते हैं।

author-image
Anjali Singh
New Update
style girlfriend

घर अस्थेटिक्स लगने के 5 टिप्स (Image Credit- style girlfriend)

5 Tips to look home aesthetics: आज कल हम हर किसी को एस्थेटिक लुक बनाते हुए ज्यादा देखते हैं और हम इसकी शुरुआत अपने घर से करते हैं। एस्थेटिक लुक इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि एक लाइफ स्टाइल को रिप्रेजेंट करता है और हम ये महसूस करवाते हैं की हम जहां रह रहे हैं वो जगह काफी अलग और सुकून वाली है। एस्थेटिक सिर्फ लुक ही नहीं बल्कि बाल्की इंसान के किरदार को भी दिखाता है, इसे ये समझ आता है कि किसका स्वाद और पसंद है जब वे अपने घर अपने एस्थेटिक के अनुसार सजाते हैं और इसके लिए कुछ बेसिक टिप्स हैं जो सामान्य रूप से लोग फॉलो करते हैं।

Advertisment

जानिए कौनसे है 5 टिप्स घर अस्थेटिक्स लगने के

1. एकजुट रंग चुनें

आप अपने घर के लिए ऐसा रंग चुनें, अपने मूड और जीवनशैली को परिभाषित करें और अपने घर की दीवारों, एक्सेसरीज और फर्नीचर पर रंगों को लागू करें, जो आपके एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन को देखने में लगे और उसे एक अच्छा लुक दे।

Advertisment

2. प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करें

ज्यादा से ज्यादा इस चीज पर फोकस करें कि आप जो लाइट्स अपने घर में इस्तेमाल कर रहे हैं वो ज्यादा ब्राइट और कलरफुल ना हो बाल्की नेचुरल और लाइट हो जो आंखों में ना चुभे और आपको रिलैक्स और ठंडा करवाएं जैसे सनलाइट्स हो गई जो डायरेक्ट विंडो के आपके घर में आती हो वैसे ही जो भी लाइट्स का इस्तेमाल करें उसकी ब्राइटनेस ज्यादा ना हो।

3. पेंटिंग और शोपीस

Advertisment

पेंटिंग्स और शोपीस आपके घर की शोभा बढ़ाते हैं और जब भी पेंटिंग्स लगाएंगे तो इस बात का ध्यान रखें कि वो पेंटिंग क्या चीज़ को रिप्रजेंट कर रही है क्यों कि ऐसी चीज़ जो हम हर वक्त अपनी आंखों के सामने देखते हैं वे हमारे मन पर प्रभाव छोड़ती हैं है इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें। आप हस्तनिर्मित चीज़ों का भी उपयोग कर सकते हैं जिसमें एक व्यक्तिगत स्पर्श की भावना आती है और बाकी चीज़ों से अलग भी दिखें।

4. पौधों और फूलों का उपयोग करें

ये आप अपने घर में जरूर करें इसे नाह कि अच्छा लुक भी आएगा बाल्की नेचर के लिए भी ये काफी बेहतर होगा। आपके घर में जहां भी खुली जगह हो जैसी बालकनी हो वो भी एक तरफ, आप अपना छोटा सा गार्डन क्रिएट कर सकते हो जिसमें आप अलग-अलग पौधे जैसे मनी प्लांट, तुलसी, गुलाब, और भी रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल कर के एक फ्रेश और कूल लुक क्रिएट कर सकते हो.

5. पैटर्न का पालन करें

हमेंशा खोशिश करें कि आप भी सजावट कर रहे हैं उसमें एक पैटर्न हो तभी आपका घर सौंदर्य लगेगा और उसके लिए आपको एक परफेक्ट टेक्सचर या कंट्रास्ट को समझने की बेहद जरूरी है जिसके लिए आप अपने घर के पर्दे, तकिए, टी टेबल क्लॉथ इन सबका पैटर्न और कलर कंट्रास्ट हो तभी ये देखने में खुबसूरत और अलग लगेंगे।

Tips Home एस्थेटिक aesthetics
Advertisment