Post COVID हेयर फॉल को मैनेज करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. डाइट पर ध्यान दें


बालों के देखभाल के लिए ये ज़रूरी है की की आप अपने डिएट पर ध्यान दें। कोशिश करें की आप प्रोटीन की मात्रा अपने डाइट में बढ़ाएं। रेगुलर प्रोटीन रिच फूड्स जैसे एग्स, अल्मोंड्स, ओट्स और योगहर्ट को अपने डाइट का हिस्सा बनाएं। इस बात का भी ध्यान रखें की आप माइक्रोनुट्रिएंट्स का भी सेवन करते रहें।
Advertisment

2. एक्सरसाइज करें


एक्सरसाइज करने से ना सिर्फ आपकी बॉडी इम्प्रूव होती है बल्कि आप बाल भी इम्प्रूव हो सकते हैं। जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो आपके बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने के कारण आपके बॉडी में एंडोर्फिन्स यानी की हैप्पी होर्मोनेस सेक्रेटे होते हैं जो हमारे हेयर ग्रोथ में हमारी बहुत मदद कर सकते हैं।
Advertisment

3. हेयर सप्लीमेंट्स लें


किसी भी
Advertisment
वायरल इन्फेक्शन से रिकवर करने के बाद आपको कई तरह के सप्लीमेंट्स प्रेस्क्राइब हो सकते हैं। ऐसे सप्लीमेंट्स पर ज़्यादा ध्यान दें जो हेयर ग्रोथ में मदद कर सकते हैं। हेयर ग्रोथ में मदद करने वाले सप्लीमेंट्स जिसमें एमिनो एसिड्स, एंटीऑक्सिडेंट्स और मल्टी विटामिन्स हों उनको ज़्यादा प्रायोरिटी दें।

4. लोशन्स की भी ले सकते हैं मदद

Advertisment

आजकल कई तरह के लोशन्स मार्किट में अवेलेबल हैं जो आपके हेयर फॉल को कण्ट्रोल कर सकते हैं। कुछ बोटैनिकल लोशन्स जैसे रेडेन्सिल और लिप्सील आपको माइल्ड, मॉडरेट और यहाँ तक की सीवियर हेयर फॉल को भी कण्ट्रोल में कर सकते हैं।

5. एक्सट्रीम कंडीशंस में ले सकते हैं थेरेपी की मदद

Advertisment

अगर आपकी हेयर फॉल की प्रॉब्लम बहुत ज़्यादा सीवियर हो जाए तो आप इसकी ट्रीटमेंट कके लिए किसी डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते हैं। आप कई तरह के हेयर ग्रोथ बूस्टर थेरेपी की मदद भी ले सकते हैं जो आपके डॉक्टर के हिसाब से आपके लिए सबसे ज़्यादा सही हो। ऐसे में आपका हेयर ग्रोथ इम्प्रूव हो सकता है।

ये सार्वजानिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।
सेहत