Advertisment

Toxic Relationship Signs : जानिए टॉक्सिक रिलेशनशिप के 5 साइन

author-image
Swati Bundela
New Update
दुनिया में लोग रिश्ते बनाते हैं एक दूसरे के लिए और एक दूसरे का साथ पाने के लिए ताकि प्यार और विश्वास से जिंदगी को अच्छा बनाया जा सके। लेकिन कई बार ये रिश्ते टॉक्सिक बन जाते हैं। टॉक्सिक रिलेशनशिप से बाहर निकलना बहुत जरूरी है लेकिन इसकी पहचान करना भी काफी मुश्किल होता है। तो आइए आज जानते हैं टॉक्सिक रिलेशनशिप के 5 साइन

Advertisment

टॉक्सिक रिलेशनशिप के 5 साइन



1. सपोर्ट की कमी

Advertisment


कई रिश्तों में प्यार और भरोसा भरपूर होने के कारण भी अलग अलग माइंड सेट होने की वजह से पार्टनर्स एक दूसरों को अपना सपोर्ट नहीं देते या दे पाते हैं।



जब रिश्तों में आपका अहम और माइंडसेट आपके पार्टनर की मदद करने से ज्यादा बड़ा लगने लगे तो इसका मतलब कि रिलेशनशिप टॉक्सिक बनने लग गया है।
Advertisment


2. बेइमानदारी



रिश्तों में विश्वास सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है और विश्वास बनाए रखने के लिए ईमानदार होना जरूरी है। ये प्रूफ होता है कि आप अपने रिश्तों में ऑनेस्ट हों और काइंड हों पर बेईमानदारी करने से रिश्तों में खटास आना शुरू हो जाती है।
Advertisment




बेइमानदारी रिश्तों में चीटिंग या बातें छुपाने से हो सकती है ( अगर बातें जरूरी हैं )।
Advertisment


3. कम्यूनिकेशन की कमी



किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी कुंजी होती है बातचीत और
Advertisment
कम्यूनिकेशन। लेकिन अगर आपके रिश्ते में आप अपने पार्टनर से बात करने में करता रहें हैं या दर रहें हैं तो इसका कारण होता है कम्यूनिकेशन की कमी और फिर इससे गलतफहमियां बढ़ने लगती हैं।

4. फिजिकल एब्यूज

Advertisment


रिश्तों में कहा सुनी तो होती ही रहती है लेकिन अगर ये कहा सुनी और झगड़े फिजिकल एब्यूज और मार पीट में बदल जाती है तो ये टॉक्सिक रिलेशनशिप का सबसे बड़ा साइन होता है।



कोशिश करें कि खुद पर कंट्रोल रखें और पार्टनर के हाथ उठाने पर उनकी गलती मानकर माफ न करें क्योंकि फिजिकल एब्यूज के लिए कोई भी पार्टनर कोई भी कारण नहीं दे सकता है।

5. रिश्तों में disrespect



रिश्तों में पार्टनर को इज्ज़त देना बहुत जरूरी है लेकिन कभी भी रिश्तों में  सेल्फ रिस्पेक्ट को दाव पर लगने ना दें।



तो ये थे टॉक्सिक रिलेशनशिप के बहुत सारे साइनस में से 5 साइन।
रिलेशनशिप
Advertisment