Advertisment

Self-confidence: अपने आप में कॉन्फिडेंट रहकर भी बन सकते हैं कॉन्फिडेंट

फ़ीचर्ड | ब्लॉग: ये सेल्फ कॉन्फिडेंस हर किसी के अंदर होना चाहिए क्योंकि ये कॉन्फिडेंस ही है जो आपको सफलता दिला सकता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में

author-image
Sonali
New Update
self love

Self Confidence

Self-confidence: सेल्फ कान्फिडन्स का मतलब है कि आप खुद को स्वीकार करते हैं और भरोसा करते हैं और अपने जीवन में खुद का स्टैन्ड लेते हैं। आप अपनी ताकत और कमजोरियों को अच्छी तरह से जानते हैं। अपने आप को हमेशा कॉन्फिडेंट रखना चाहिए और किसी दूसरे की बातों की परवाह नहीं करनी चाहिए। अपने आप पर विश्वास राखिए कि आप भी किसी से कम नहीं। यह कान्फिडेंस हमें बहुत दूर तक ले जा सकता है अपने जीवन में। बेहतर दिखने के लिए अच्छे कपड़े पहनने से ज्यादा जरूरी है आपका कॉन्फिडेंट दिखना। जीवन में सफलता पाने के लिए सेल्फ कान्फिडन्स एक बेहद इम्पॉर्टन्ट क्वालिटी है। ये सेल्फ कॉन्फिडेंस हर किसी के अंदर होना चाहिए क्योंकि ये कॉन्फिडेंस ही है जो आपको सफलता दिला सकता है। कभी फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री से पूछने जाओगे कि आप यहां तक कैसे पहुंचे हैं तो उनका जवाब यही होगा की सेल्फ कॉन्फिडेंस रखो, यही हमें यहां तक लेके आई है। आइए जानते हैं सेल्फ कॉन्फिडेंस की कुछ टिप्स।

Advertisment
yoga

कैसे हम अपने आप को सेल्फ कॉन्फिडेंट रख सकते हैं

जानिए सेल्फ कॉन्फिडेंट होने के 5 बड़े तरीके :-

Advertisment

1. वो करिए जो कॉन्फिडेंट लोग करते हैं

आपके आस-पास ऐसे लोग ज़रूर दिखेंगे जिन्हें देखकर आपको लगता होगा कि ये व्यक्ति बहुत कॉन्फिडेंट है। आप ऐसे लोगों को ध्यान से देखिये और वो जो चीज़ फॉलो कर रहे हैं उसे आप भी फॉलो करें। इससे आप में भी कॉन्फिडेंट आएगा।

2. व्यायाम करें

Advertisment

व्यायाम से एंडोर्फिन निकलता है जो बदले में मन की एक सुखद स्थिति और एक अच्छी भावना पैदा करता है। यह करने से हमें बहुत शांत महसूस होगा और इससे मन करेगा कि आप अपने आप से प्यार करें, आप कार्य करने के लिए और अधिक प्रेरित महसूस करेंगे और यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देगा।

3. आंख से आंख मिलाकर बातें करें 

आप किसी से भी मिलते हैं तो इधर-उधर देखने के बजाए उनकी आंखों में देख कर बातें करें इससे सामने वाले को भी महसूस होगा कि आप कितने कॉन्फिडेंट हैं।

Advertisment

4. अपने आप में हमेशा कॉन्फिडेंट महसूस करें 

आप कहीं भी हों किसी के साथ भी हों आप अपना कॉन्फिडेंस कभी न खोएं। ऐसा करने से सेल्फ कॉन्फिडेंस भी आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा। तो ये ध्यान में रखिये कि आपको अपने ऊपर पूरा विश्वास होना चाहिए।

5. अपने ड्रेसिंग सेंस में सुधार करें 

यादि आप अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपना ड्रेसिंग सेंस भी सही करना होगा जो आप पर अच्छा लगता हो। ड्रेस कम खरीदें लेकिन अच्छी खरीदें, ड्रेस तो सब पहनते हैं लेकिन उसे पहनने का तरीका नहीं पता होता है। इससे भी हमारे कॉन्फिडेंस का भी पता चलता है।

सेल्फ कान्फिडन्स
Advertisment