Advertisment

सिर्फ Looks के लिए नहीं, इन बातों के लिए भी दे सकते हैं Compliments

जब भी हम किसी को कॉम्प्लिमेंट देते हैं तो ज्यादातर यह किसी की लुक्स पर ही आधारित होते हैं। यह सिर्फ उसका एक पहलू है। आप किसी व्यक्ति के व्यवहार और उसके व्यक्तित्व के लिए भी कॉम्प्लिमेंट कर सकते हैं। इससे भी आप किसी का दिन बना सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Compliments

File Image

5 Ways To Compliments Someone On Other Than Looks: जब भी हम किसी को कॉम्प्लिमेंट देते हैं तो ज्यादातर यह किसी की लुक्स पर ही आधारित होते हैं जैसे तुम सुंदर लग रही हो, तुमने वजन कितना कम कर लिया, तुम कितनी फिट दिख रही हो, तुम्हारा रंग कितना साफ हो गया, अब तुम पहले से ज्यादा सुंदर लगती हो और यह ड्रेस तुम पर बहुत अच्छी लग रही है लेकिन जरूरी नहीं कि कंप्लीमेंट सिर्फ लुक्स पर ही हो। यह सिर्फ उसका एक पहलू है। आप किसी व्यक्ति के व्यवहार और उसके व्यक्तित्व के लिए भी कॉम्प्लिमेंट कर सकते हैं। इससे भी आप किसी का दिन बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कि लुक्स के अलावा और किन बातों पर कॉम्प्लिमेंट कर सकते हैं-

Advertisment

सिर्फ Looks के लिए नहीं, इन बातों के लिए भी दे सकते हैं Compliments

धन्यावाद मुझे सुनने के लिए

अगर कोई आपको बैठकर सुन रहा है और आपको समझने की कोशिश कर रहा है तो उससे बढ़िया कोई भी चीज नहीं हो सकती है। इससे सामने वाले को भी महसूस होगा कि उन्हें सुना जा रहा है. हम कभी भी किसी व्यक्ति की इस तरह तारीफ नहीं करते हैं। अगर वह हमारे लिए समय निकाल रहा है या फिर हमें सुन रहा है तो आप बहुत लकी है। आज के समय भी बहुत कम लोगों में ऐसे होते हैं। इसलिए हमेशा ही ऐसे लोगों को धन्यवाद करें और उन्हें इस बात के लिए रिस्पेक्ट करें।

Advertisment

धन्यवाद, हर समय मुझे सपोर्ट करने के लिए

जब कोई व्यक्ति अच्छे और बुरे समय दोनों में आपके साथ खड़ा रहता है तो ऐसे व्यक्ति को अपनी जिंदगी में से मत जाने दे क्योंकि यह लोग बहुत ही नसीब वालों को मिलते हैं। आपको ऐसे व्यक्ति तारीफ करनी चाहिए और इस बात के लिए उनकी वैल्यू जरुर करनी चाहिए। हमें इन्हें कभी भी फॉर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए और उनके लिए हमारे पास हमें जरूर होना चाहिए।

आपके आते ही माहौल पॉजिटिव हो जाता है

Advertisment

हमारी जिंदगी में ऐसे लोग होते हैं, जिनके होने से ही हमारे आसपास का माहौल बदल जाता है। वह इतने ज्यादा पॉजिटिव होते हैं कि अगर हम लो भी होते हैं तब भी हम खुश हो जाते हैं या फिर हम अपनी समस्याओं को भूल जाते हैं तो इन लोगों को हमेशा तारीफ करनी चाहिए और इन्हें हमेशा ही अपनी जिंदगी में रखना चाहिए क्योंकि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनके होने से आप खुश हो जाते हैं।

आपसे हमेशा कुछ सीखने को मिलता है

हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमेशा हमें कुछ सिखाकर जाते हैं हम जब भी उनके साथ बैठते हैं तो माहौल ऐसा बन जाता है कि हम उनसे वो जानने से मिलता है जिसकी हमें जानकारी नहीं होती। इसके साथ ही हमें कभी नीचा नहीं दिखाया जाता बल्कि बातों में ही उनसे बहुत कुछ सीख लेते हैं। यह बहुत अच्छी बात है। उनके साथ आपकी जो बातचीत होती है, उसका लेवल बहुत हाई होता है। ऐसी बातचीत आप किसी आम इंसान से नहीं करते हैं और उनकी बातों से आपको लाइफ में जीने की एक नई वजह मिल जाती है।

Compliments Looks Ways To Compliments Someone
Advertisment