Advertisment

Habit Of Lying: इन 5 तरीको से रोकें अपने बच्चों को झूठ बोलने से

author-image
Swati Bundela
New Update
हर बच्चा कभी न कभी झूठ बोलता ही है और ऐसे कभी-कबार झूठ बोलना कोई ज़्यादा खतरे की घंटी नहीं है। लेकिन अगर ये झूठ बोलने की उसकी आदत बन जाए तो ये आगे जा कर एक सिग्नीफिकेंट प्रॉब्लम का रूप ले सकता है। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है की आप अपने बच्चे को सच बोलना सीखाएं ताकि वो अपनेआप को झूठ बोलने की बुरी आदत से बचा सकें। अपने बच्चे को जितना जल्दी हो सके झूठ बोलने से रोकें वरना वो इसकी मदद से वो ज़िम्मेदारियों से बचते रहेंगे। इन 5 तरीकों से अपने बच्चे को झूठ बोलने से रोकें:

Advertisment

1. सच बोलना घर की परंपरा बनाएं



अपने घर के रूल्स मरे सच बोलने की आदत को भी शामिल करें। अपने बच्चों के साथ अच्छा कम्युनिकेशन स्थापित करें ताकि वो सच बोलना सीखें। उन्हें हर तरह के झूठ के बारे में भी समझाएं और उनसे किस तरह का नुक्सान होता है ये भी समझाएं। इससे आपके बच्चों को सच बोलने की आदत लगेगी।
Advertisment


2. खुद भी सच बोलें



बच्चे वो करते हैं जो वो बड़ों को करता देखते हैं। इसलिए बच्चों को सीखाने के लिए ही सही पर हमेशा कोशिश करें की आप सच बोलें। बच्चे सब कुछ समझ नहीं पाते हैं और अगर ऐसे में वो अपने बड़ों को झूठ बोलता देखेंगे तो वो भी ऐसा करेंगे और इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लगेगा।
Advertisment


3. सच और झूठ का फर्क समझाएं



भले आपका बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए, उसे हर वक़्त सच और झूठ के बीच का अंतर समझाते रहना बहुत ज़रूरी है। अपने बच्चों को समझाएं की झूठ बोलने के क्या-क्या परिणाम हो सकते हैं और वो कैसे उनकी ज़िन्दगी को ख़राब कर सकते हैं उनको ये भी समझाए की बार-बार झूठ बोलने से वो सामने वाले का विश्वास खो सकते हैं।
Advertisment


4. झूठ बोलने की वजह जानें



अपने बच्चे के झूठ बोलने की वजह को पहचानें। कई बार बच्चें ब्रैग करने के लिए या अटेंशन पाने करने के लिए झूठ बकते हैं और जब झूठज बोलने से उन्हें इसका फायदा दिखता है तो वो उसको आदत बना लेते हैं। कई बार ऐसा भी होता है की बच्चे किसी भी तरह की रेस्पॉन्सिबिल्टी से बचने के लिए
Advertisment
झूठ बोल देते हैं ताकि उनसे कोई कुछ एक्सपेक्ट ना करें।

5. प्रोफेशनल की ले सकते हैं मदद



अगर आपके बार-बार समझाने के बाद भी आपके बच्चे की इस आदत में सुधार नहीं आ रहा है तो आप प्रोफेशनल हेल्प ले सकते हैं। अगर आपके बच्चे के झूठ बोलने के कारण उसको खुद परेशानी होने लगे और वो छह कर भी इस आदत को सुधार ना पाए तो प्रोफेशनल हेल्प बेस्ट है। कोशिश करें की आप किसी ऐसे प्रोफेशनल को ढूंढे जिनके रेटिंग्स अच्छे हो और जो आपके बच्चे को बेस्ट सलाह दे सके।
पेरेंटिंग
Advertisment