Advertisment

"14 फेरे" के रिलीज़ से पहले ज़रूर देखें ये शादी वाली फिल्में जो पारंपरिक शादियों की कमियों को दर्शाती हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
1990 और 2000 के दशकों के सा में बॉलीवुड में शादियों से जुड़ी फिल्मों का प्रचलन खूब चला था। बहुत सारे फिल्म मेकर्स ने शादी को बहुत अच्छे तरीके से और खूबसूरती के साथ उसकी सभी अच्छाइयों को दर्शाया था। लेकिन जल्द ही आने वाली फिल्म " 14 फेरे " जैसीं नई शादी वाली फिल्में पारंपरिक शादियों में दिखने वाली कमियों को अच्छे से दर्शाती हैं। आज हम जानेंगे वह पांच फिल्में जिनमें शादी से जुड़ी कमियों को बखूबी दर्शाया गया है

Advertisment

5 शादी वाली फिल्में



1. दम लगा के हईशा

Advertisment


स्टील में दिखाया गया है कि किस तरह एक नया शादीशुदा जोड़ा अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को जीने के साथ एक दूसरे के साथ एक नई जिंदगी शुरू करते हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर एक ऐसी शादी को दर्शाते हैं जिसमें काफी सारी कमियां है और यह दोनों ही शादी से जुड़े कई सारी पुरानी मान्यताओं को झेलते हैं।

2. विकी डोनर

Advertisment


यह फिल्म आयुष्मान खुराना और यामी गौतम को एक जोड़े में दर्शाती है जिसमें आयुष्मान खुराना एक स्पर्म डोनर होते हैं और ई बात उनकी फैमिली और पत्नी यामी गौतम को नहीं पता होती है लेकिन जब पता चलती है तब होने वाली समस्याओं को इसमें दर्शाया  है।

3. शादी के साइड इफेक्ट्स

Advertisment


नाम से ही मालूम पड़ता है कि शादी के साइड इफेक्ट्स फिल्म में किस तरह शादी के बाद होने वाली हर परेशानी को अच्छे से दर्शाया गया है। इस फिल्म में विद्या बालन और फरहान अख्तर ने एक शादीशुदा नए जोड़े का किरदार निभाया है और दिखाया है कि किस तरह एक शादी में दोनों को ही काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है।

4. शुभ मंगल ज्यादा सावधान

Advertisment


फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान आज तक की सभी शादी वाली फिल्मों से काफी अलग है। ये फ़िल्म दो समलैंगिक लड़कों (होमोसेक्सुअल) की शादी की पूरी प्रोसेस, उनकी शादी करने की जद्दोजेहत में और सोसाइटी को उनके रिश्ते को एक्साइट करने की कहानी को दर्शाती है।

5. तुम्हारी सुलु



फिल्म तुम्हारी सुलू में विद्या बालन और मानव कौल ने एक शादीशुदा जोड़े का किरदार निभाते हुए कहानी में दर्शाया कि किस तरह विद्या बालन को एक रेडियो जॉकी की जॉब मिलती है जिसे वह पूरी मेहनत और लगन से करती हैं लेकिन शुरुआत में उनका सपोर्ट करने वाले उनके पति अशोक धीरे-धीरे उन्हें उनकी घर की ड्यूटी को ना निभा पाने के कारण ताना देने लगते हैं। यह कहानी एक हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पैशन को ढूंढने की कोशिश करती है।
एंटरटेनमेंट
Advertisment