Advertisment

6 विचार जो हर महीने पीरियड्स होने पर मुझे घेर लेते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

"थैंक गॉड, मैं प्रेगनेंट नही हूं।"


पीरियड का पता चलते ही सबसे पहले मन में खुशी इसी बात की होती है। दर्दभरे क्रेम्प्स होने के बावजूद मन में एक खुशी की लहर उठ आती है।
Advertisment

"कोई मुझे चॉक्लेट से भरे रूम में बंद कर दो"


उफ्फ, चॉक्लेट क्रेविंग्स इन दिनों में आपके आलस को दूर कर खुद चॉक्लेट बनाने तक के लिए मज़बूर कर देता है। पीरियड्स और चॉक्लेट क्रेविंग्स का रिश्ता बड़ा पुराना है। इन दिनों में अगर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में चॉक्लेट और चॉक्लेट से बनी चीज़े दी जाएं तो शायद ही कोई लड़की मना कर पाएं।
Advertisment

"(7-8 कपड़े ट्राई करने के बाद) मुझ पर कुछ अच्छा ही नही लग रहा, मेरे पास कपड़े ही नही है"


आपके पास कपड़े भी हैं और आप सुंदर भी लग रही है लेकिन मेन बात है कि आप अपना कम्फर्ट वाला पजामा किसी टाईट कपड़े से रिप्लेस ही नही करना चाहती। आप कही बाहर नही जाना चाहती बस अपने कमरे में आराम से सो कर फोन चलाना चाहती हैं या टीवी देखना चाहती है।
Advertisment

"मेरा मन डोले, मेरा तन डोले....सेक्स करने को बोले"


काफी थ्योरिज़ ऐसी है जो इस बात को सच मानती है कि ऑव्यूलेशन के दौरान ज्यादातर महिलाओं को सेक्स करने का मन करता है। अगर आपका भी करता है तो इसमे कुछ गलत नही है। सब हॉर्मोन्स का खेल है।
Advertisment

"ये सरकार महिलाओं को Period Leave क्यों नही देती?"


पीरियड्स स्टार्ट होते ही इतना दर्द होता है जो कुछ महिलाओं के लिए असहनीय रहता है। इतना दर्द कि उसमें चलने तो दूर उठकर बैठना मुश्किल हो जाता है फिर भी ऐसे दर्द में काफी महिलाओं को ऑफिस जाना पड़ता है। तब मन में बस एक ही बात आती है कि महिलाओं को Period Leave लेने के लिए अगर आंदोलन भी करना पड़े तो करना चाहिए।
Advertisment

"आज लास्ट दिन है...खैर पीरियड्स इतने बुरे भी नही। अब आदतों गयी है"


जब 4-5 दिन दर्द सह कर काट लिए जाते हैं तब फीलिंग आती है कि औरत होना भी कोई वॉरियर से कम नहीं
Advertisment

पढ़िए : इर्रेगुलर पीरियड्स से हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय

सेहत सोसाइटी Periods menstrual leave 6 विचार पीरियड्स
Advertisment