Advertisment

अपने पार्टनर को अपने माता-पिता से मिलवाने के लिए 6 टिप्स

अपने पार्टनर को माता-पिता से मिलवाना एक महत्वपूर्ण पल हो सकता है। यह न केवल आपके पार्टनर और आपके परिवार के बीच संबंध को मजबूत करता है, बल्कि आपके पारिवारिक संबंधों को भी मजबूत कर सकता है। लेकिन कभी-कभी यह प्रक्रिया कुछ चुनौतियों के साथ आती है।

author-image
Ritika Negi
New Update
6 tips for introducing

(Image Credit: freepik)

6 Tips for introducing your partner to your parents: अपने पार्टनर को माता-पिता से मिलवाना एक महत्वपूर्ण पल हो सकता है। यह न केवल आपके पार्टनर और आपके परिवार के बीच संबंध को मजबूत करता है, बल्कि आपके पारिवारिक संबंधों को भी मजबूत कर सकता है। लेकिन कभी-कभी यह प्रक्रिया कुछ चुनौतियों के साथ आती है। अगर आप इस प्रक्रिया को सही ढंग से निभाते हैं, तो यह आपके और आपके साथी के रिश्ते को मजबूत बना सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको अपने साथी को अपने माता-पिता से परिचित कराने के लिए 6 सरल टिप्स बताएंगे। 

Advertisment

अपने पार्टनर को माता-पिता से मिलवाने के 6 टिप्स

1. समय चुनें (Select the right time)

अपने साथी को अपने माता-पिता से मिलाने का समय ध्यानपूर्वक चुनें। वह समय ऐसा होना चाहिए जब आपके माता-पिता फ्री हों और खुशमिजाज हों। कई बार गलत समय में अपने पार्टनर को पैरेंट्स से मिलाकर चीज़े गलत हो जाती हैं। 

Advertisment

2. साथी को तैयार करें (Prepare your partner)

अपने साथी को यह समझाएं कि आपके माता-पिता कौन हैं और उनकी पसंद और नापसंद क्या है। किसी के लिए भी चाहे वो लड़का हो या लड़की यह बेहद जरूरी हो जाता है कि वो अपने पार्टनर के माता-पिता को इंप्रेस कर सके, जिससे भविष्य में दोनों के लिए फायदा हो। 

3. संभाल कर बात करें (Talk nicely)

Advertisment

साथी को यह भी बताएं कि वह अपनी बात को संभाल कर रखें और उनके साथ अच्छे से पेश आए। अधिकतर रिश्तों में यही दिक्कत होती है कि माता-पिता को आपके पार्टनर का बोलना पसंद नहीं आता। इसलिए तहजीब और आदर से भरा हुआ कन्वर्सेशन जरूरी है। 

4. निजी विषयों को छोड़ें (Don't go personal)

साथी को बताएं कि वह पर्सनल टॉपिक पर बात न करें और वह सिर्फ सामान्य और सार्वजनिक विषयों पर ही बातचीत करें। यह बेहद ही सामान्य सी बात है कि अगर कोई अंजान अचानक से आपकी पर्सनल लाइफ में दखलंदाजी करेगा तो गुस्सा तो आयेगा। 

Advertisment

5. साफ और सच्चा रहे (Be Real and Truthful)

साथी को बताएं कि वह माता-पिता के सामने रियल और सच्चा रहे। माता-पिता जो भी सवाल पूछे उसका जवाब सच्चा और रियल बनके दे। माता पिता को इंप्रेस करने के लिए झूठ का सहारा लेना बिल्कुल गलत है। 

6. धैर्य रखें (Have Patience)

अपने पार्टनर को अपने माता पिता से मिलाना कभी कभी बेहद ही खतरनाक हो सकता है और आप अगर काफी स्ट्रिक्ट फैमिली से हैं तब तो और ज्यादा मुश्किल। इस पूरी प्रोसेस में पेशेंस रखना जरूरी है, जिससे माता पिता आपको अच्छे से परख और समझ पाएं।

parents patience introducing your partner right time
Advertisment