Tips For Women: 7 चीजें जो हर महिला के बैग में होना चाहिए

आप कहीं जा रही हैं अचानक से आपके कपड़े उधर जाए या बटन टूट जाए तो खासकर ऐसे समय में महिलाओं को बहुत ही शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। तो इसलिए अपने पर्स में सेफ्टी पिन या फिर छोटी सी सिलाई का गेट जरूर रखें। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Tips For Women

Tips For Women

Tips For Women: लड़कियों को अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है, कॉलेज में या ऑफिस जाते समय लड़कियां अपने बैग में पैसे, मोबाइल और थोड़ा बहुत मेकअप का सामान रखती है। लेकिन कई बार रास्ते में चप्पल टूट जाती हैं या ड्रेस खराब हो जाती है ऐसे में लड़कियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में लड़कियों को चाहिए अपने पर्स में कुछ जरूरी सामान जरूर रखें। तो चलिए जाने ऐसे 7 समान लड़कियों को अपने बैग में रखना चाहिए।

7 चीजें जो हर महिला के बैग में होना चाहिए

1. ग्लू स्टिक

Advertisment

कई बार रास्ते में या कहीं जाने में चप्पल टूट जाती है या ड्रेस खराब हो जाता है या फिर इयररिंग्स टूट जाती है ऐसे में लड़कियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इसलिए बेग में ग्लू स्टिक जरूर रखें जिससे आपको मदद मिलेगी और इस तरह की परेशानी से आपको छुटकारा मिलेगा।

2. सेफ्टी पिन

आप कहीं जा रही हैं अचानक से आपके कपड़े उधर जाए या बटन टूट जाए तो खासकर ऐसे समय में महिलाओं को बहुत ही शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। तो इसलिए अपने पर्स में सेफ्टी पिन या फिर छोटी सी सिलाई का गेट जरूर रखें।

3. हैंड सेनीटाइजर

जब आप घर से बाहर निकलती हैं तब आप कई चीजों को छूती हैं जिन्हें आपसे पहले कई सारे लोग छू चुके होते हैं, आप कई लोगों से हाथ भी मिलाती होंगी ऐसे में आपके शरीर में बीमारी आ सकती है इसलिए अपने पर्स में एक हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें। आपके साथ साथ लोगों को भी कई बीमारियों से बचाता है।

4. बैंडेज रखें

Advertisment

छोटी मोटी चोट या खरोच तो लग ही जाती है या कहीं बाहर नए सैंडल या जूते पहनने से भी कट लग जाता है ऐसे में आप दर्द से परेशान हो जाती होंगी इन सभी चीजों के लिए अपने पर्स में बैंडेज जरूर रखें।

5. टिशु पेपर रखें

कभी आपको छींक आ जाए यह पूछना हो या कपड़े गंदे हो गए हो ऐसे में टिशु पेपर काम आएंगे इसलिए हर महिला को अपने पर्स में टिशु पेपर रखना चाहिए। यह आपकी साफ सफाई में भी मदद करेंगे और अलग-अलग बीमारियों दूर रखेंगे।

6. सिर दर्द की दवाई 

सिर दर्द आपका सारा दिन बर्बाद कर सकता है और यह आपको कभी भी हो सकता है। सोचिए अगर आप एक इंपॉर्टेंट मीटिंग में जा रही हो और आपको अचानक से सिर दर्द होने लगा हो तो आपकी पूरी मिठाई खराब हो सकती है इसलिए अपने पर्स में सिर दर्द की दवाई रखें।

7. नोटबुक और पेन

Advertisment

आजकल हम फोन पर कुछ भी स्टार्ट कर लेते हैं, लेकिन सोचिए आप कहीं जा रही हो और आपकी फोन की बैटरी खत्म हो गई ऐसे में नोटबुक और पेन काम आएंगे इसलिए हर महिला को अपने बैग में नोटबुक और पेन जरूर रखना चाहिए। महिलाएं बाहर जाते वक्त जरूर रखें इन 7 चीजों को अपने बैग में।

सूचना: इस आर्टिकल को केवल संपादित किया क्या है। मौलिक लेखन आयुषी गुप्ता का है।

Tips For women 7 चीजें जो हर महिला के बैग में होना चाहिए बैग