Advertisment

Travel Tips: हमेशा ट्रेवल करते वक्त इन 4 चीजों को रखें अपने साथ

बहुत से लोग अपनी क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में बाहर घूमने जाने की सोच रहे होंगे। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जो आपको कहीं बाहर जाने से पहले एक बार जरूर ध्यान में रखनी चाहिए-

author-image
Vaishali Garg
New Update
solo travel

Travel Essentials: किसी भी प्रकार की कोई भी ट्रैवल करने से पहले हर किसी को बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट होती है। खासकर जब यदि कोई पहली बार सोलो ट्रिप आदि करने वाले हो तब। सोलो ट्रैवल करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप नई चीजों से बने लोगों से रूबरू होंगे। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि हम जल्दी-जल्दी ट्रेवल की एक्साइटमेंट के बारे में सोचते हैं और बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जो हम अपने साथ ले जाना भूल जाते हैं। यह हमको तब पता चलता है जब चीजें हमारे हाथ से निकल गई होती और हम वहां कुछ भी नहीं कर सकते।

Advertisment

बहुत से लोग अपनी क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में बाहर घूमने जाने की सोच रहे होंगे। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जो आपको कहीं बाहर जाने से पहले एक बार जरूर ध्यान में रखनी चाहिए। आइए जानते हैं कौन सी है वह चीज है जो आपको ट्रैवल करते वक्त अपने साथ रखनी चाहिए।

Travel Tips -

1. पोर्टेबल चार्जर और चार्जिंग कॉर्ड (Portable Charger & Charging Cord)

Advertisment

सोचिए जरा कि आप कहीं ट्रेवल कर रही हो और अचानक बस में या फिर ट्रेन में आपकी फोन की बैटरी खत्म हो जाए और आपको कहीं जरूरी फोन कॉल करना पड़े, लेकिन आपको जिस को कॉल करना है उसका नंबर याद भी ना हो। तो आप क्या करेंगे? है ना यह बहुत ही डिफिकल्ट सिचुएशन? इसलिए इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए हमेशा अपने साथ अपना चारजर और चार्जिंग को लेकर ही चले।

2. दवाइयां (medicines)

Advertisment

यदि आप कहीं भी ट्रेवल कर रहे हैं तो यह बहुत ही जरूरी है कि आप अपने साथ अपनी दवाइयों को लेकर ही चले। क्योंकि आपको नहीं पता होता कब आपको वोमिटिंग जैसा फील होने लगे और आप जहां पर हैं, वहां पर आपको दवाइयां मिल भी पाएंगे कि नहीं। खासकर उन दवाइयों को तो लेकर ही चले जो आप रेगुलर बेसिस पर यूज करते हैं। या फिर ट्रैवल के दौरान आपको जो समस्याएं पहले वह चुकी हैं उनकी दवाई जरूर लेकर चलें अपने साथ।

3. मास्क और सैनिटाइजर (mask or sanitizer)

कोरोनावायरस अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और फिर से देश-विदेश में इसकी केसेस में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में यदि आप कहीं बाहर जाते हैं तो अपने साथ मास्क सैनिटाइजर जरूर ही कैरी करें। खासकर इन दिनों इस चीज का भी सुनिश्चित करें कि आप लोगों से प्रॉपर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें।  कुछ खाने से पहले, कहीं बैठने से पहले अब पहले अपने हाथ को और सीट प्रॉपर सेनीटाइज करें।

Advertisment

4. Skincare products को जरुर करें कैरी

ठंड के समय अधिकतर लोगों की skin रूखी सूखी हो जाती है। Lips क्रैक हो जाते हैं बहुत सारी समस्याएं होती हैं स्क्रीन रिलेटेड ठंड में। लोगों इसलिए यदि ठंडी में आप भी कहीं ट्रैवल करने का सोच रहे हैं तो बेसिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अपने साथ रखें। जैसे मॉश्चराइजर, फेसवाश और भी ऐसे ऐसे छोटे-छोटे स्किन केयर प्रोडक्ट्स अपने साथ।

travel mask skincare travel Tips Travel Essentials Skincare products sanitizer medicines
Advertisment