8 Habits To Skip If You Want To Be Successful In Life: जीवन में सफलता किसी को भी आसानी से नहीं मिल जाती। उसके लिए हर इंसान को अपने हिस्से का संघर्ष और क़ुरबानी देनी ही पड़ती है लेकिन हमारे और हमारे सफलता के बीच अक्सर हमारे कुछ बुरी आदतें आ जाती है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े ऐसे ही कुछ आदतों के बारे में जिसे हम आज ही छोड़ देना चाहिए अगर अपने जीवन में सफलता हासिल करनी है तो।
8 आदतें आज ही छोड़ें अगर होना है Life में Successful
1. हर चीज़ के लिए हाँ बोलना
जो चीज़ें आपके गोल को सपोर्ट ना करें, उस काम के लिए हाँ बोलना बंद करदें और ना बोलना सीखें। यह सीख आपको जीवन में हर जगह मदद करेगी और कामियाबी हासिल करने में भी आगे बढ़ाएगी।
2. प्रोक्रस्टिनेट करना
अपने कामों को टालना बंद करें और उसे जल्द से जल्द खतम किया करें। यह टालने की आदत हमें और आलसी बना देते हैं और हमें इसकी आदत आसानी से लग भी जाती है।
3. अस्वस्थ लाइफस्टाइल
अपने लाइफस्टाइल को अच्छा और स्वस्थ बनाये। कामियाब होने के लिए बीमारियों से लड़ना भी उतना ही ज़रूरी है जितना चुनौतियों से।
4. बाउंड्रीज ना सेट करना
अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में और उनसे जुड़े हर इंसान से एक हेल्थी बाउंड्री मेन्टेन करें ताकि कोई भी आपका फायदा ना उठा सके अपने मतलब के लिए।
5. सोशल मीडिया पर समय व्यर्थ करना
अपना सारा कीमती समय सोशल मीडिया और इंटरनेट पर मीम्स स्क्रॉल करने में ना व्यर्थ करदें। आपका समय अमूल्य है, इसको सही जगह इन्वेस्ट करें अपने कामियाबी की ओर बढ़ने के लिए।
6. फिक्स्ड मिंडसेट ना रखना
अपने माइंडसेट को अपने गोल पर टिका के रखें। किसी के भी बातों में बार बार बह जाने की ज़रूरत नहीं है।
7. बहाने देना
हर काम करने या ना करने के लिए बहाने देना बंद करदें। अपने आप को प्रोडक्टिव बनाएं और अपने समय का सही इस्तेमाल करें।
8. परफेक्शन के पीछे भागना
अगर कामियाब होना है तो कर्म के पीछे भागो परफेक्शन के नहीं। हर कामियाब इंसान गलती कर कर के ही सीखता है इसलिए ज़रूरी है की आप भी कर्म करते रहें और परफेक्शन से ज़्यदा इंटेंशन पर ध्यान दें।