Tips For Bride: हमरी ज़िन्दगी मे वैसे तो बहुत सारे बदलाव होते है, पर शादी शायद सबसे बड़ा बदलाव होती है। अगर आप लड़कियों की नज़र से देखें तो आपको पता चलेगा की, शादी(Marriage) बाद कितने बदलाव एक लड़की की ज़िन्दगी मे आते है। इन सारे बदलावों के बाद भी आपको अपने लिए जीना नहीं छोड़ना चाहिए।तो आज हम आपको बताएंगे वह 8 बातें जो हर शादीशुदा भारतीय महिला को पता होना चाहिए।
8 things every married Indian women should do
1. अपने पति को नाम से बुलाएं
हमारे यहां अक्सर महिलाएं अपने पति (husband)को नाम से ना बुलाकर एजी,ओजी का उपयोग करती है। जब आप एक रिलेशनशिप मे होते है तो आप एक दूसरे को बराबरी का अधिकार देते है। तो जिस तरह आपके पति आपको नाम से बुलाते है उसी तरह आप भी उन्हें उनके नाम से बुलाया करें।
2.अपनी नौकरी को ना छोड़ें
आपको अक्सर लोगों ने पूछा होगा कि तुम शादी के बाद भी जॉब(job) करोगी, अरे छोड़ो इसे। आपको जॉब करना है या नहीं ये आप पर निर्भर करता है। लेकिन जब आप जॉब करते है तो एक दूसरे के बराबर होते है। आप जॉब होने की वजह से ज्यादा स्ट्रांग फील करती है।
3.अपने दोस्तो के संपर्क मे रहें
शादी मे नयापन होता है आपकी नई ज़िम्मेदारियां भी होती है। नए रिश्तेदार होते है,पर इन सबके बाद भी आपको अपने पुराने दोस्तों से संपर्क नहीं तोड़ना चाहिए। आपकी जरूरत मे खड़े होने वाले आपके दोस्त ही होते है।
4. ना भूलें नए दोस्त बनाना
शादी के बाद अक्सर लोग यह समझते है कि अब वे पूरे हो चुके है। यह एक फिल्मी डायलॉग है इससे ज्यादा कुछ नहीं। एक समय के बाद आपको यह समझ आ जाता है, कि शादी ज़िन्दगी का एक हिस्सा है पूरी ज़िन्दगी नहीं। आपको दोस्त बनाना नहीं छोड़ना चाहिए। इससे आपके पास ज्यादा लोग होंगे आपकी बातें सुनने के लिए।
5.अपने पैरेंट्स के साथ टच मे रहें
हमारे समाज को " लड़की एक पराया धन है" इस मानसिकता को छोड़ना होगा। एक लड़की की ज़िन्दगी मे जितने जरूरी उसके ससुराल वाले है। उतने ही उसके पैरेंट्स भी जरूरी होते है। दोनों ही परिवार बराबर होते है।
6. अपने सम्मान से ना करें समझौता
हमें कभी कभी लगता है, कि यहां वहां भागने और सब का काम करने से हमें सम्मान मिलता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको जो काम जरूरी और सही लगे वही काम करें ।
7. खुद को चूल्हा चोका मे मpत झोकें(don't own the housework)
अगर आपको घर का काम करना पसंद है। तो यह आपको अपनी इच्छा से करना चाहिए किसी के दवाब मे नहीं।अगर आपको अपनी ड्रीम पूरा करना है। काम करना है तो आपको घर के काम की सारी ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ना लेकर उसे आपस मे बांट लें।
8. खुद से ना करें समझौता
आपको कभी भी खुद के साथ समझौता नहीं करना चाहिए आपको हमेशा अपनी शर्तों पर चलना चाहिए अगर आप को बदलना है तो अपने लिए बदले किसी और के लिए खुद को बदलने की कोशिश ना करें अपने स्वाभिमान के साथ अपने आप के साथ किसी प्रकार का समझौता करने से आप अंदर से टूट सकती हैं।