Advertisment

आठवीं पास ने शेविंग ब्लेड से किया महिला का सी-सेक्शन

author-image
Swati Bundela
New Update
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर डिस्ट्रिक्ट के एक गाँव में शेविंग ब्लेड से ही सी-सेक्शन कर दिया गया। इसकी वजह से माँ और उसका नवजात बच्चा दोनों की ही मृत्यु हो गई। जिस आदमी ने इनका सी-सेक्शन किया था उसका नाम है राजेंद्र शुक्ला और वो सिर्फ आठवीं तक ही पढ़ा है और एक लोकल अस्पताल में काम करता था।
Advertisment


राजेंद्र शुक्ला के बारे में और जानकारी -



राजेंद्र सुल्तानपुर डिस्ट्रिक्ट के
Advertisment
गाँव सैनी के एक अस्पताल "माँ शारदा" में काम करता था। ये अस्पताल राजेश साहनी नामक इंसान का है और ये बिना रजिस्ट्रेशन के ही अस्पताल चलाता था। इस अस्पताल में कोई भी पढ़ा लिखा डॉक्टर और नर्स नहीं हैं और सिर्फ मिडवाइब्स और नवसिखिया ही यहां काम करते हैं।
Advertisment


पुलिस ने क्या कार्यवाही की ?



1. महिला के पति ने पुलिस में इसके बारे में
Advertisment
शिकायत दर्ज की थी।



2.  पुलिस ने राजेंद्र शुक्ल और राजेश सैनी दोनों को ही
Advertisment
गिरफ्तार कर लिया है।



3. पुलिस ने मेडिकल चीफ को ऐसे
Advertisment
अवैध क्लिनिक्स के ऊपर कार्यवाही करने को भी कहा है।



4. सुल्तानपुर के
Advertisment
SP चतुर्वेदी ने बताया की ये मामला महिला के पति के केस फाइल करने के कारण ही सबके सामने आया है।



5. पति ने कहा कि मेडिकल लापरवाही के कारण ही उसकी बीवी और बच्चे की जान गई है।



6. महिला की स्तिथि ख़राब होने के कारण महिला को लखनऊ के KGMU ट्रोमा सेंटर ले जाया गया था जहां महिला कि मृत्यु हो गई थी।

ऐसे लोगों से सतर्क रहें



ऐसे गाँव में ना जाने मेडिकल लापरवाही के कारण कितनी ही महिलाओं को परेशानी झेलनी पढ़ती है। ऐसे अवैध क्लिनिक्स को हर जगह से ख़त्म करने की शक्त जरुरत है। गाँव में दूर दूर अस्पताल होने के कारण ऐसे अवैध क्लिनिक्स लोगों का बहुत फायदा उठाते है। इसलिए ऐसे लोगों से सतर्क रहें । आपको अगर ऐसा कुछ दिखे तो तुरंत इसकी रिपोर्ट पुलिस स्टेशन जाकर करें।
सोसाइटी शेविंग ब्लेड से सी-सेक्शन
Advertisment