फिल्म "गंदी बात" की एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने हॉटशॉट एप के लिए काम करने को कहा था ना

author-image
Swati Bundela
New Update

फ्लोरा ने हॉटशॉट के लिए काम करने के लिए कर दिया था मना


फ्लोरा ने इटाइम्स को बताया कि उनका राज कुंद्रा से कभी कोई संबंध नहीं रहा है और न ही वे मिले हैं लेकिन फिर भी उनका नाम इस केस में बिन मतलब के लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, " कास्टिंग वाले आपको कभी कभी फोन करते है। ये वो लोग होते हैं जो आपको कॉल कर के कहते हैं , ऐसी वेब सीरीज बन रही हॉटशॉट एप के लिए, क्या आप इंटरेस्ट रखते हैं ? और मैने उसे भी ना कह दिया था। मैं नए प्लेटफॉर्म के लिए काम नहीं करती क्योंकि उनके बजट बहुत कम होते हैं और कंटेंट भी अलग किस्म का होता है। मैं काम के लिए डिस्परेट नहीं हूं।"

आगे बताते हुए फ्लोरा ने कहा," यह केस पोर्न से जुड़ा है और मेरा नाम इसमें घसीटा जा रहा है। लोग ये अनुमान लगा रहें हैं कि मेरा नाम भी इसमें मिला हुआ है। ये मेरे अधिकारों के खिलाफ है। मैं किसी फिल्म फैमिली से नहीं हूं तो इसका मतलब आप मेरा नाम कहीं भी शामिल कर लेंगे क्या? मुझे इस प्रकार की पब्लिसिटी नहीं चाहिए।"

खुद को इस केस से दूर रखने की बात को कहकर फ्लोरा सैनी को कहीं न कहीं लोगों द्वारा एक गलत नजर से देखा जा रहा है पर उन्होंने अपना स्टैंड लिया और यह वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।

हॉटशॉट एप क्या है?


हॉटशॉट एप एक एडल्ट फिल्म एप है जिस पर राज कुंद्रा द्वारा पोर्न फिल्म डालने का आरोप है।
एंटरटेनमेंट