राज कुंद्रा पोर्न केस के बाद शिल्पा शेट्टी ने किया राज कुंद्रा कंपनी से रिज़ाइन

author-image
Swati Bundela
New Update

शिल्पा शेट्टी ने क्यों किया विआन इंडस्ट्रीज से रिज़ाइन ?


शिल्पा विआन इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर की पोजीशन पर थीं और पोर्न मूवी बनाने और डिस्ट्रीब्यूट होने के काम विआन इंडस्ट्रीज से ही हुआ करता था। पुलिस अभी तहकीकात कर रही है कि शिल्पा का केस से क्या लेना देना है और क्या इनको भी इस पोर्न स्कैम से कुछ फायदा होता था। ऐसा कहा जा रहा है कि शिल्पा के अकाउंट डिटेल्स वगेरा भी चेक की जाएँगी इसी को लेकर।

क्या है राज कुंद्रा पोर्न केस?


मुंबई पुलिस ने पोर्न मूवी बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा को अरेस्ट किया है और इसके रडार पर और भी बहुत सारे लोग हैं। धीरे धीरे कई एक्ट्रेसेस जैसे गहना वसिष्ठ और पूनम पांडे भी सामने आ रहे हैं और अपने स्टेटमेंट्स दे रहे हैं। अभी यह भी सामने आया है कि अरेस्ट से बचने के लिए राज कुंद्रा ने पुलिस को 25 लाख रुपए दिए थे। राज अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं और इनका फ़ोन और लैपटॉप भी सीज़ कर लिया गया है।

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा पोर्न केस के बाद पहली पोस्ट क्या की ?


शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा को 20 जुलाई की रात पोर्न मूवी बनाने के केस में अरेस्ट कर लिया गया था और यह अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं। इसके बाद से ही शिल्पा का अभी तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है लेकिन हाल में ही शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस में इन्होंने लिखा कि मुश्किल वक़्त से कैसे लड़ना है। पुलिस के मुताबित राज कुन्द्रा को 23 जुलाई यानि आज बैल मिल जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक नहीं मिली है।
न्यूज़