After Twelfth Carrier Option Test For Girls: बारहवीं की पढ़ाई के बाद अगर आप भी परेशान हैं कि करियर को लेकर आगे क्या करना है और इसके बाद क्या-क्या ऑप्शन उपलब्ध हैं उसकी जानकारी नहीं है तो आज हम लड़कियों को कुछ चुनिंदा ऑप्शन बताएंगे जो उनके करियर में आगे हेल्प कर सकते हैं। 12वीं के बाद का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस समय पर अपने करियर के प्रति सही कदम आपको सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है। चलिए शुरू करते हैं
12वीं के बाद लड़कियां इन Carrier Options का कर सकती हैं चुनाव
जर्नलिज्म
आज के समय में जर्नलिज्म का काफी स्कोप है। अगर आप लिखने और बोलने के शौक़ीन तो इस फील्ड में आ सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन जर्नलिज्म से आप व्यक्तिगत तौर पर भी अपने चैनल की शुरआत कर सकते हैं। अच्छी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए आपको CUET का एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा जिसकी तैयारी आप 12वीं में ही शुरु कर दें।
आर्किटेक्चर
आर्किटेक्चर को काफी मेल डोमिनेटेड समझा जाता है लेकिन अब महिलाओं ने भी इसमें इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया है। अगर आपको भी डिजाइन और स्ट्रक्चर में इंटरेस्ट हैं तब आप जरूर इस फील्ड में आएं। अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के लिए अलग एंट्रेंस एग्जाम है। आप अपने पसंद की यूनिवर्सिटी के हिसाब से इसकी तैयारी कर सकते हैं।
लॉ
12वीं के बाद लॉ भी एक अच्छा करियर ऑप्शन है। भारत में लॉ के कई प्रकार है। अपनी पसंद के हिसाब से कोर्स चुन सकते हैं जैसे फाइव ईयर एलएलबी प्रोग्राम, बीए एलएलबी, बीएससी एलएलबी और बीबीए एलएलबी आदि। क्लैट नेशनल लेवल का लॉ टेस्ट है। इसके बाद यूनिवर्सिटीज के अपने भी एंट्रेंस टेस्ट हैं।
फॉरेंसिक साइंस
फॉरेंसिक साइंस करियर के हिसाब से काफी यूनिक ऑप्शन है। इसमें बहुत सारे कोर्सेज उपलब्ध है। अगर आपका इंटरेस्ट भी साइंस के जरिए क्राइम को सॉल्व करना है आप इसमें आ सकते हैं। इसमें आप डिप्लोमा और अंडरग्रेजुएट कोर्सेज का भी चुनाव कर सकते हैं।
फैशन डिजाइनिंग
अगर आपको भी क्लोथ्स डिजाइन और स्टिचिंग करना अच्छा लगता है तो फैशन डिजाइनिंग आपके लिए एक परफेक्ट कोर्स है। किसी भी स्ट्रीम का स्टूडेंट फैशन डिजाइनिंग में आ सकता है। इसके लिए भी एंट्रेस एग्जाम होते हैं जैसे एनआईडी, एनआईएफटी और सीईईडी आदि। इसमें अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों कोर्सेज उपलब्ध है।