एम्स डायरेक्टर ने " ब्लैक फंगस " से बचने के लिए 3 जरुरी बातें कहीं

author-image
Swati Bundela
New Update
एम्स डायरेक्टर " ब्लैक फंगस "  

ब्लैक फंगस के लिए 3 सबसे जरुरी बातें क्या हैं -


1. ब्लैक फंगस से बचने के लिए सबसे जरुरी होता है कि आप अपने शुगर को समय समय पर नापते रहें ।

2. जो स्टेरॉइड्स पर हैं वो अपने शुगर लेवल को लेकर बहुत ज्यादा ध्यान रखें और डोज़ का भी ध्यान दें।

3. जब भी आप स्टेरॉइड्स ले रहे हैं तब ध्यान रखें कि आप कितनी मात्रा में ले रहे हैं ।

कोरोना के वक़्त ब्लैक फंगस किस को हो रहा है ?


मुकरमाइकोसिस यानि कि ब्लैक फंगस उन लोगों में ज्यादा देखा गया है जो कि कोरोना कि रिकवरी स्टेज पर हैं। ये इन्फेक्शन काफी खतरनाक है और पूरे देश में इसकी दवाई को लेकर कमी चल रही है।

डॉक्टर्स का कहना है कि अचानक से मुकरमाइकोसिस के केसेस बढ़ने का कारण स्टेरॉइड्स का ज्यादा इस्तेमाल भी हो सकता है। डायरेक्टर गुलेरिआ ने कहा भी है कि कोरोना की दूसरी लहर में स्टेरॉइड्स का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। इसके कारण पेशेंट में शुगर का लेवल बड़ा है और ब्लैक फंगस के मामले ज्यादा सामने आए हैं।

ब्लैक फंगस के सिम्पटम्स क्या हैं ?


1. खून की उलटी होना

2. चेस्ट में दर्द होना

3. धुंदला और साफ़ न दिखना

4. नाक का रंग बदलना या काला होना

अगर आपको ऐसे कोई भी लक्षण दीखते हैं तो तुरंत समय रहते इसका इलाज करवालें और देरी न करें। कई स्टेट्स धीरे धीरे इस बीमारी को महामारी घोषित कर रहे हैं। राजस्थान ऐसा करने वाला पहला स्टेट बना और इसके बाद गुजरात, कर्नाटक ने भी किया। दिल्ली में भी अरविन्द केजरीवाल ने ऐसा कहा है कि अगर इसके मामले अब बढ़ते हैं तो इसको एपिडेमिक एक्ट के अंतर्गत महामारी घोषित कर दिया जायेगा।
हेल्थ