Investing: आजकल जो टर्म बहुत ज्यादा प्रचलित है वह है इन्वेस्टिंग। कोरोना वायरस के बाद से ही लोगों ने इन्वेस्टिंग पर जोर देना शुरू कर दिया था। चाहे फिर वह अपर क्लास हो या मिडिल क्लास। परंतु आज भी देखा जाता है कि लोग इन्वेस्टिंग के बारे में पूर्ण रूप से ज्ञान नहीं रखते। इन्वेस्टिंग के बारे में जानने के लिए हमें सबसे पहले उसकी जरूरत, कहां इन्वेस्ट कर सकते हैं और कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं ऐसे महत्वपूर्ण कंसेप्ट भी समझने होंगे।
किसके लिए रुके हैं? आज ही शुरू करें इन्वेस्टिंग!
इन्वेस्टिंग का मतलब होता है कि आप अपने पैसों को किसी ऐसी जगह निवेश करें जहां से आपको लाभ मिल सके। यह लाभ आपको इंटरेस्ट या डिविडेंड के रूप में भी मिल सकता है। अक्सर लोग इन्वेस्टिंग को एक गलत नजरिए से देखते हैं और सोचते हैं कि यहां पैसा डूब जाएगा। परंतु हमें समझना होगा कि इन्वेस्टिंग पूर्ण रुप से सही है और यदि हम सोच समझ के कार्यालय के साथ इन्वेस्ट करेंगे तो वह हमारे लिए घाटे का सौदा नहीं होगा।
कहां कर सकते हैं पैसे इन्वेस्ट?
यार एक बात महत्वपूर्ण प्रश्न है कि हम पैसों को कहां इन्वेस्ट करें तो आइए जाने तीन प्रकार जहां आप पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- स्टॉक मार्केट में
पैसा इन्वेस्ट करने के लिए स्टॉक मार्केट बहुत ही सरल और असरदार तरीका है। स्टॉक मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के अंदर अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। यहां आप उनके शहर में पैसा निवेश करते हैं। स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करके आप उस कंपनी में अपनी ओनरशिप ले लेते हैं जिससे आपका उस कंपनी पर मालिकाना हक होता है।
- कर्ज में पैसा निवेश करके
हमें यह सुनकर बहुत अजीब महसूस होता है की यह भी एक पैसा निवेश करने का साधन है। परंतु असल बात यह है कि बड़ी बड़ी कंपनी भी पैसे की जरूरत महसूस करती हैं। यहां तक हमारी गवर्नमेंट भी लोगों से उधार मांगती है। और ऐसे पैसों की रिक्वायरमेंट के लिए गवर्नमेंट और कंपनियां लोगों से पैसे उधार लेती है जिनके ऊपर फिक्स्ड इंटरेस्ट उन्हें मिलता है।
- Mutual funds (म्यूच्यूअल फंड्स)
म्यूच्यूअल फंड से संबंधित है तो हमने अक्सर टीवी पर दिखी होती हैं परंतु हमें है जानने की जरूरत है कि हम इनमें भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड्स में एसआईपी करवा कर अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। और यह पैसा हमें धीरे-धीरे जुड़कर कंपाउंडिंग (Compounding) की मदद से अंत में एक भारी रकम देगा।
कितना पैसा करना चाहिए Invest
50-30-20 रूल
इस टेक्निक में हमें अपने खर्चों को हमारी जरूरत (Needs), हमारी इच्छा (Wants) और हमारी लालसा (Desires) में बांटना चाहिए। हमें अपनी इनकम के 50% भाग को हमारी जरूरत की चीजों पर खर्च करना चाहिए जिसमें हमारे रेंट, हमारे खाने का खर्चा तथा हमारे इंपॉर्टेंट बिल्स आते हैं जिन्हें हम इग्नोर नहीं कर सकते। उसके बाद 30% भाग को हमें हमारी इच्छा की चीजें जैसे entertainment और eating एवं outing में खर्च करना होता है। शेष 20% भाग को हमें बचाना होता है। https://www.youtube.com/live/vAW7bpq1iag?feature=share