New Update
/hindi/media/post_banners/agrNEk8uts5ENsCNRWzF.jpg)
Ananya Pandey On NCB Radar: अनन्या पांडेय के पास पहुंची NCB, जानिए क्या था चंकी पांडेय का रिएक्शन
इनके पिता चंकी पांडेय ने कहा कि यह इस मामले को कानूनी तरीके से टैकल करेंगे। रैड के बाद चंकी अपने घर पर एंट्री करते हुए स्पॉट भी किये गए थे। अनन्या पांडेय के घर पर रैड के बाद क्या हुआ है यह अभी किसी को भी पता नहीं है। अनन्या के घर में ड्रग्स मिले हैं या और कुछ सामान मिला है यह अभी कुछ भी नहीं बताया गया है। आर्यन खान और अनन्या अच्छे दोस्त हैं और इनकी लिंक आर्यन के बाद से मिली है। इस केस में NCB काफी तेजी पकड़ रही और जल्द ही कुछ न कुछ बड़ा सामने आने कि उम्मीद है।
क्या है आर्यन खान और अनन्या पांडेय का कनेक्शन?
अनन्या पांडे यह आर्यन खान की अच्छी दोस्त है जिसके बाद आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट में अनन्या पांडे का नाम सामने आने की बात की जा रही है। इसके अलावा आर्यन खान की बहन सुहाना खान के नाम का भी जिक्र हो चुका है। अनन्या पांडे के अलावा एनसीबी शाहरुख खान के घर भी पहुंची। गुरुवार को सुबह ही शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान से मिलने गए थे। आर्यन खान की बेल आज फिर एक बार खारिज हो चुकी है जिसके बाद ये ड्रग केस का मामला आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
एनसीबी ने अनन्या पांडे के घर पर छापा मारने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या अनन्या पांडे का किसी ड्रग मामले में कोई संबंध है। हाल ही में एनसीबी ने आर्यन खान के चैट से पता किया कि उनका संबंध किसी ड्रग पेडलर से है जिसके बाद अब अनन्या पांडे का भी नाम सामने आ चुका है। एनसीबी ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए समन भेजा है जिसके हिसाब से अनन्य पांडे को एनसीबी ने पूछी हुई सारी जानकारी देनी पड़ेगी।