New Update
/hindi/media/post_banners/MR3jokK9nF9i9OT2Xc2K.jpg)
तापसी पन्नू ने आर्यन खान ड्रग केस को लेकर क्या कहा?
तापसी ने ऐसा ईटाइम्स के इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर आप एक सेलिब्रिटी के परिवार से होते हैं तो इसका आपका फायदा भी मिलता है और नुकसान भी। आप दोनों ही भुगतने पड़ते हैं फिर चाहें वो आपको पसंद आए या न आए। तापसी ने यह भी कहा जब आप फेमस पर्सनालिटी होते हैं तब आपको सतर्कता से रहने की जरुरत होती है क्योंकि आपको पता होता है कि कितनी नज़रें आप के ऊपर टिकी हैं।
कल आर्यन खान में मामले में सुनवाई थी और एक बार फिर से इनकी बैल को कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है और NCB को और समय दे दिया है। इस बार सबको लग रहा था कि फाइनली आर्यन को रिहाई मिल जाएगी लेकिन अब आर्यन अपना यह वीकेंड कस्टडी में ही बिताने वाले हैं। NCB इस में इन सभी गिरफ्तार किये गए लोगों की कस्टडी की मांग कर रहा है। इससे पहले भी NCB को 2 से 7 तक के लिए कस्टडी मिल गयी थी और अब यह 11 अक्टूबर तक की कस्टडी की मांग कर रहे थे।
हाल में ही एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस पर खुलकर बोली हैं। रवीना ने ट्वीट के ज़रिए अपना समर्थन आर्यन खान के लिए दिखाया है। इन्होंने इस केस में अरेस्ट हुए शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को लेकर बयान दिया और कहा इस तरीके से एक बच्चे को टारगेट करने को लेकर वो बहुत दुखी हैं। इस तरीके से किसी की लाइफ और फ्यूचर के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।