New Update
/hindi/media/post_banners/mgJdVORcUbG3Iqlr2JaQ.jpg)
अनुष्का रिजेक्शन से क्यों हो गयी थी मेंटली परेशान ?
अनुष्का शर्मा ने बताया कि जब वो उनके लुक्स को लेकर जज की जाती थीं वो सिर्फ 15 साल की उम्र में। इनसे उन्हें मेंटली बहुत असर पढता था। वो परेशान हो जाती थीं और उनके आत्म सम्मान पर इससे फर्क पढता था।
इन्होंने बताया कि जब प्रोडूसर्स और डायरेक्टर्स आपने ऊपर इनडायरेक्ट ताने मारते हैं सेट्स पर तो उससे कैसे फर्क पड़ता है। इनका कहना है कि वो किसी सही में जरुरत वाली चीज़ की बुराई नहीं करते थे सिर्फ लुक्स और फिजिकल चीज़ों के बारे में बात करते थे जो कि बिकुल गलत है और सामने वाले के लिए डिसरिस्पेक्टफुल भी।
अनुष्का आखिरी बार जीरो मूवी में देखि गयी थीं और अभी फ़िलहाल में ये किसी फिल्म पर काम नहीं कर रही हैं। इनका अभी इनके प्रोडूसर होने पर ज्यादा फोकस है और जल्द ही इनकी फिल्म कला नेटफ्लिक्स पर आने वाली है जिस में इरफ़ान खान का बीटा बाबिल खान पहली बार फिल्म में नज़र आएगा।
इस से पहले अनुष्का कब थीं न्यूज़ में ?
बॉलीवुड कि एक्टर अनुष्का शर्मा ने हाल में ही इनकी इंग्लैंड की फोटो शेयर की है। ये हाल में ही विराट और इनकी बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड मैच के दौरे पर गयी हैं। इंडिया की पूरी टीम इस बार उनके फॅमिली मेंबर के साथ गयी है क्योंकि ये एक लम्बी 4 महीने की ट्रिप थी। ये इंडिया और न्यू ज़ीलैण्ड के फाइनल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए गए हैं।
इंग्लैंड की फोटो में अनुष्का ने जॉगर और सफ़ेद रंग का हुडी पहनना था और कैमरा में एकदम ब्राइट स्माइल दे रही थीं। ये पिक्चर एजीएस बाउल स्टेडियम की है जहाँ इनका फाइनल मैच खेला जायेगा।