New Update
/hindi/media/post_banners/Do3XOs1EEBndk2DxKsqz.jpg)
अनुष्का शर्मा इंग्लैंड क्वारंटाइन फोटो
इंग्लैंड की फोटो में अनुष्का ने जॉगर और सफ़ेद रंग का हुडी पहनना था और कैमरा में एकदम ब्राइट स्माइल दे रही थीं। ये पिक्चर एजीएस बाउल स्टेडियम की है जहाँ इनका फाइनल मैच खेला जायेगा।
क्या था अनुष्का विराट का एयरपोर्ट लुक ?
इन दोनों ने फुल ब्लक कपडे पहन रखे थे और सभी कोरोना के प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रहे थे। इस बार क्रिकेट का द्वारा 4 महीने लम्बा है इसलिए सभी क्रिकेटर्स को अपने साथ फॅमिली ले जाना अल्लॉव किया गया है।
सभी इंडियन प्लेयर्स को उनकी पूरी फैमिली के साथ जाने को लेकर ट्रोल भी किया गया था और सभी ट्रोलर्स का ऐसा कहना था कि ये वेकेशन के लिए जा रहे हैं।
https://twitter.com/viralbhayani77/status/1400178393581187074
इस से पहले विराट कब थे न्यूज़ में ?
अभी कुछ समय पहले फैंस ने विराट से इंस्टाग्राम पर सवाल पूंछे थे। फैंस ने कई सवाल पूंछे और ज्यादातर इस बारे में थे कि विराट फ्री टाइम में क्या करते हैं। इसका जवाब विराट कोहली ने यही दिया कि अनुष्का के साथ मिलकर कुछ अच्छे टीवी शोज देखता हूँ। एक फैन ने विराट और अनुष्का की बेटी वामिका का मतलब भी पूंछा तब विराट ने बताया कि ये एक हिन्दू भगवान दुर्गा का दूसरा नाम है।
फैन ने जब वामिका की शकल दिखाने को कहा तब विराट ने कहा कि वो जब तक सोशल मीडिया पर उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिखाएंगे जब तब उनकी बेटी में कुछ सोशल मीडिया की समझ नहीं आ जाती। वो उसकी खुद की चॉइस के हिसाब से ही करेंगे।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us