New Update
जानिए apne relationship ko kaise bachaye
आपका अपने पार्टनर के साथ समय बिताना बहुत कॉमन बात है लेकिन इसे भी डिफ़रेंट और इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता है। आप हर बार किसी रेस्टोरेंट या कैफ़े में मिलने की बजाय साथ में नई-नई जगह एक्सप्लोर कीजिये। इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की भी ज़रूरत नहीं है। आप अपने आस पास की गलियों, दुकानों, इमारतों में घूम सकते हैं। इससे आपकी डेट्स और भी ज़्यादा रोमैनटिक हो जाएँगी और कमाल की मेमोरीज़ बनेंगी। इसके अलावा आप साथ में नाइट आउट्स करिये, मूवीज़ देखिये, खाना बनाइये। इससे आप अपने रिलेशनशिप को बचा पाएंगी।
अपने पार्टनर को समय-समय पर स्पेशल फील करवाना चाहिए। आप हर रोज़ 'आई लव यू' कह कर प्यार ज़ाहिर करें, इससे बेहतर होगा कि स्पेशल ओकेशंस पर उन्हें बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। त्योहारों पर, आपके रिलेशनशिप से रिलेटेड ज़रूरी डेट्स पर और अपने पार्टनर की अचीवमेंट्स पर उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान करें। आप कोई डिनर डेट प्लान कर सकते हैं या कोई अच्छा सा गिफ़्ट दे सकते हैं पर ध्यान रहे कि रिलेशनशिप में कुछ भी एक तरफा नहीं होता। आपका स्पेशल फील करना भी उतना ही ज़रूरी है इसलिए आपके पार्टनर को भी आपके लिए कुछ करना चाहिए।
डांस आपकी सारी थकान को खत्म करके आपके शरीर और माइंड को पॉज़िटिव एनर्जी से भर देता है। आप पार्टनर के साथ कोई डांस क्लास जॉइन करिये और उस आधे-एक घन्टे के समय में जी भर के इंजॉय कीजिये। हो सकता है कि आपको डांस बहुत अच्छे से आता हो पर इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, आपको सिर्फ़ इंजॉय करना है। ऐसा करने से आपको पार्टनर के साथ बिल्कुल अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा और आप एक दूसरे के सामने ज़्यादा खुल सकेंगे।
आपके पास ज़्यादा समय न भी हो तो साल में एक या दो ट्रिप आराम से प्लान कर सकते हैं। अपने शहर से कहीं बाहर जाइये, अपनी प्रेफरेंसेस के अनुसार जगहों की लिस्ट बनाइये और काम की सारी टेंशन छोड़ कर सिर्फ़ एक दूसरे के बारे में सोचिये। आपको नई चीज़ें देखने और करने को मिलेंगी और एक दूसरे का भरपूर साथ मिलेगा।
एक रोज़ साथ बैठ कर रिलेशनशिप बकेट लिस्ट तैयार करिये। आप एक दूसरे के साथ जो कुछ भी करना चाहते हैं, वो उस लिस्ट में लिखिये और उन्हें करते जाइये। यकीन मानिये जैसे-जैसे आपकी लिस्ट में लिखी हुई विशेज़ पूरी होती जाएँगी, आप ख़ुद को पहले से और ज़्यादा करीब पाएँगे। ये आपके रिश्ते को एक नये पड़ाव तक ले जाएगा। ऐसे आप आने रिलेशनशिप को टूटने से बचा सकते हैं. apne relationship ko kaise bachaye
1. एक दूसरे के साथ समय बिताइये।
आपका अपने पार्टनर के साथ समय बिताना बहुत कॉमन बात है लेकिन इसे भी डिफ़रेंट और इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता है। आप हर बार किसी रेस्टोरेंट या कैफ़े में मिलने की बजाय साथ में नई-नई जगह एक्सप्लोर कीजिये। इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की भी ज़रूरत नहीं है। आप अपने आस पास की गलियों, दुकानों, इमारतों में घूम सकते हैं। इससे आपकी डेट्स और भी ज़्यादा रोमैनटिक हो जाएँगी और कमाल की मेमोरीज़ बनेंगी। इसके अलावा आप साथ में नाइट आउट्स करिये, मूवीज़ देखिये, खाना बनाइये। इससे आप अपने रिलेशनशिप को बचा पाएंगी।
2. स्पेशल ओकेशन्स पर सरप्राइजेस प्लान केरिये।
अपने पार्टनर को समय-समय पर स्पेशल फील करवाना चाहिए। आप हर रोज़ 'आई लव यू' कह कर प्यार ज़ाहिर करें, इससे बेहतर होगा कि स्पेशल ओकेशंस पर उन्हें बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। त्योहारों पर, आपके रिलेशनशिप से रिलेटेड ज़रूरी डेट्स पर और अपने पार्टनर की अचीवमेंट्स पर उनके लिए कुछ स्पेशल प्लान करें। आप कोई डिनर डेट प्लान कर सकते हैं या कोई अच्छा सा गिफ़्ट दे सकते हैं पर ध्यान रहे कि रिलेशनशिप में कुछ भी एक तरफा नहीं होता। आपका स्पेशल फील करना भी उतना ही ज़रूरी है इसलिए आपके पार्टनर को भी आपके लिए कुछ करना चाहिए।
3. एक साथ डांस क्लास जॉइन केरिये।
डांस आपकी सारी थकान को खत्म करके आपके शरीर और माइंड को पॉज़िटिव एनर्जी से भर देता है। आप पार्टनर के साथ कोई डांस क्लास जॉइन करिये और उस आधे-एक घन्टे के समय में जी भर के इंजॉय कीजिये। हो सकता है कि आपको डांस बहुत अच्छे से आता हो पर इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, आपको सिर्फ़ इंजॉय करना है। ऐसा करने से आपको पार्टनर के साथ बिल्कुल अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा और आप एक दूसरे के सामने ज़्यादा खुल सकेंगे।
4. ट्रिप पर जाईये
आपके पास ज़्यादा समय न भी हो तो साल में एक या दो ट्रिप आराम से प्लान कर सकते हैं। अपने शहर से कहीं बाहर जाइये, अपनी प्रेफरेंसेस के अनुसार जगहों की लिस्ट बनाइये और काम की सारी टेंशन छोड़ कर सिर्फ़ एक दूसरे के बारे में सोचिये। आपको नई चीज़ें देखने और करने को मिलेंगी और एक दूसरे का भरपूर साथ मिलेगा।
5. रिलेशनशिप बकेट लिस्ट तैयार कीजिये।
एक रोज़ साथ बैठ कर रिलेशनशिप बकेट लिस्ट तैयार करिये। आप एक दूसरे के साथ जो कुछ भी करना चाहते हैं, वो उस लिस्ट में लिखिये और उन्हें करते जाइये। यकीन मानिये जैसे-जैसे आपकी लिस्ट में लिखी हुई विशेज़ पूरी होती जाएँगी, आप ख़ुद को पहले से और ज़्यादा करीब पाएँगे। ये आपके रिश्ते को एक नये पड़ाव तक ले जाएगा। ऐसे आप आने रिलेशनशिप को टूटने से बचा सकते हैं. apne relationship ko kaise bachaye