New Update
/hindi/media/post_banners/394cJYjpzzTSEIh42JvV.jpg)
5 कारण भारतीय बिग-फैट शादियां बेफिजूल का खर्चा करती हैं
1. क्या भारतीय बिग-फैट शादियां सचमुच ज़रूरी होती हैं ?
आज कल ऐसी कोई शादी नही होगी जिसकी तस्वीरों में एक रॉयल जेस्चर नहीं होगा। चाहें वो दुल्हन का लहंगा हो, हेयरस्टाइल हो, शादी में गिफ्ट ( जिसे हर मायने में दहेज कहते हैं) से लेकर शादी में आने वालों का सादर सत्कार सब कुछ मुख्य तर फोटोज और वीडियोस में कैद होने के लिए और सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के लिए होता है।
तो क्या बिग-फैट वेडिंग्स सिर्फ दिखावा होती हैं ? दिखावे पर इतना पैसा खर्च करना सही है?
2. शादी करने वाला जोड़ा सचमुच एंजॉय कर रहा है?
क्या भारतीय शादियो में के मुख्य लोग, दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को सचमुच उतना एंजॉय कर पाते हैं जितना फोटोज और वीडियोस में दिखाया जाता है? अगर नहीं तो इतना खर्चा क्यों?
3. इससे अच्छा तो हनीमून या वेकेशन पर चले जाएं।
शादी पर जब लड़कियों और लड़कों की फैमिली खर्च करती हैं तो उन्हें ये उनकी इज्जत को बढ़ाती हुई दिखती है लेकिन अगर यही पैसा दूल्हे या दुल्हन के अपने किसी बिजनेस में डूब जाएं तो उसका दुख सबसे ज्यादा होगा। तो फिर इस पैसे को शादी में क्यों व्यर्थ करते हैं? इतने पैसे से तो अच्छी हॉलीडे हो जाए।
4. रिश्तेदारों को खुश करने के लिए ?
क्या इतनी बड़ी शादिया सिर्फ रिश्तेदारों को खुश करने के लिए होती हैं? उनके बीच अपनी नाक ऊंची करने के लिए? अगर हां तो पैसा खर्च करने का नुकसान आप खुद भी जानते हैं।
5. इतना खर्चा और फिर भी चार बातें ? क्या फायदा हुआ?
आप अपनी शादियों में जितना भी पैसा खर्च कर लें लेकिन आपका कोई न कोई एक इंसान कमी जरूर ही निकालेगा तो क्या इसका सचमुच कोई फायदा है भी ?