Advertisment

Arrange Marriage में इन 5 तरीको से कर सकते हैं अपने रिश्ते को मज़बूत

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अरेंज मैरिज में ऐसे करे अपने रिश्ते को मज़बूत :




  1. एक दूसरे से बात करना है सबसे ज्यादा ज़रूरी



Advertisment

किसी भी रिश्ते को मज़बूत बनाने का सबसे पहले और इम्पोर्टेन्ट तरीका होता है communication यानि बातचीत ।आप जितना एक दूसरे से बात करेंगे उतने ही बेहतर तरीके से एक दूसरे को जान पाएंगे। एक दूसरे की आदत, पसंद - नापसंद और शौंक के बारे में जानने की कोशिश करे।


  1. शिकायत करने की बजाये परेशानी बताये



Advertisment

अरेंज मैरिज में रिस्पांसिबिलिटी और एक्सपेक्टेशन ज्यादा होती हैं। हस्बैंड और वाइफ दोनों पर इस रिश्ते को संभालने का दबाव होता है। आपका पार्टनर आपसे हर एक बात शेयर करे ऐसा ज़रूरी नहीं। शुरुवात में इन बातो को ले कर चिंतित न हो और न अपने पार्टनर से शिकायत करे , बल्कि इसके बजाये उनसे बात करे और बताये कि आपको क्या बात परेशान कर रही है। इस तरह से आप दोनों मिल के प्रॉब्लम का हल निकाल सकती है।


  1. लाइफ के इस फेज़ को पोज़िटिविली ले



Advertisment

शादी के पॉज़िटिव सोचिये ,अपने हस्बैंड को जानने और समझने की कोशिश करे। इस तरह आपका रिश्ता एक अच्छे ट्रैक पर आने लगेगा। एक दूसरे को अपने ओपिनियन बताये और आपस में पोलाइट रहे।


  1. प्यार का जादू चलाये



Advertisment

हर रिश्ते में प्यार सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है और ज़रूरी नहीं कि हमेशा पहली नज़र में प्यार हो। अरेंज मैरिज में आपको सेटेल्ड होने में टाइम लगता है। लेकिन धीरे-धीरे आप एक-दूसरे को प्यार करने लगते है।अपने पार्टनर को आपकी फीलिंग्स समझने के लिए टाइम दें और सोचें कि आप उनके प्यार को कैसे पा सकते हैं। सबसे जरूरी है कि इस दौरान आप सब्र रखें और निराश ना हो।


  1. एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना है सबसे ज्यादा ज़रूरी



Advertisment

लव मैरिज में आप पहले से एक-दूसरे को काफी हद तक जान चुके होते हो , लेकिन अरेंज मैरिज में आप दोनों ही एक-दूसरे के लिए अनजान होते है।  इसलिए आप अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करे। अगर आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे रहे हैं तो आपके रिलेशन को मज़बूत होने में काफ़ी टाइम लग जायेगा।

पढ़िए :सेक्स से जुड़ी 5 Myths जो आपको पता होनी चाहिए

अरेंज मैरिज
Advertisment