Advertisment

क्या आप Attractive हैं? 5 तरीकों से जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं।


ख़ुद को चाहने वाले लोग खुशमिजाज़ होते हैं। जब आप ख़ुद को लेकर अच्छा महसूस करते हैं तो आपमें कॉन्फिडेंस की मात्रा बढ़ जाती है और वो आपके स्वभाव में झलकता है। ज़ाहिर सी बात है खुशमिजाज़ और कॉन्फिडेंट लोग औरों की तुलना में एट्रैक्टिव लगते हैं। खुद की कमियों को एक्सेप्ट करना आपको दूसरों की कमियाँ एक्सेप्ट करना भी सिखाता है। जो लोग दूसरों के प्रति हीन भावना न रखे, उनकी तरफ़ हर कोई आकर्षित होता है।
Advertisment

2. लोग आपसे खुल कर बात कर पाते हैं।


अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसके सामने लोग अपने व्यक्तित्व का खराब पहलू खोल कर रख देने में नहीं शर्माते तो आप बेहद एट्रैक्टिव हैं। इंसान हर किसी के सामने नहीं खुलता, ज़रूर आपमें कोई आकर्षण है जो लोग आपके साथ समय बिताना चाहते हैं, आपसे सब कुछ शेयर करना चाहते हैं और आपकी तरफ़ खीचें चले आते हैं।
Advertisment

3. आप जुनूनी(पैशनेट) हैं।


जो व्यक्ति जुनूनी होता/होती है वो अपना हर काम बड़ी शिद्दत से करता/करती है। ज़िंदादिल लोगों का व्यक्तित्व बहुत प्रभावी होता है। ये न केवल लोगों को एट्रैट करता है बल्कि आपको लोगों की इंस्पिरेशन भी बनाता है। हर कोई आपके जैसा ही बनना चाहेगा।
Advertisment

4. आप सच्चे हैं।


आज के ज़माने में जहाँ झूठ और विश्वासघात का बोलबाला है, वहाँ आप सच्चे और अच्छे हों तो आपका आकर्षक होना लाज़मी है। भीड़ में किसी की नज़र उसी इंसान पर जाती है जो भीड़ का हिस्सा होते हुए भी भीड़ से अलग हो और एक सच्चे व्यक्ति का व्यक्तित्व ऐसा ही है, भीड़ से अलग और अनोखा।
Advertisment

5. आपका सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल है।


सेंस ऑफ़ ह्यूमर आपको एट्रैक्टिव ही नहीं बल्कि सेंटर ऑफ़ एट्रैक्शन बना सकता है। सेंस ऑफ़ ह्यूमर आपको इंटेलिजेंट और हँसाने वाला व्यक्ति बना देता है और आज के समय में ऐसे ही लोगों की डिमांड है।
Advertisment

यदि आपमें ये गुण नहीं हैं तो भी खुद को कम न समझें। हर किसी में यूनीकनेस होती है, आपमें भी है। अपनी खूबियों को निखारिये और कमियों को एक्सेप्ट करिये। यदि आपको लगता है कि आपको इन पैमानों पर काम करना चाहिए तो ज़रूर करिये, आपको निश्चित ही कामयाबी मिलेगी।

पढ़िए : ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के 10 Dialogues जो हर महिला को उसके सपनों पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे

इंस्पिरेशन क्या आप एट्रैक्टिव हैं?
Advertisment