Advertisment

'इंग्लिश विंग्लिश' के 10 Dialogues जो हर महिला को उसके सपनों पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे

author-image
Swati Bundela
New Update
इंग्लिश विंग्लिश फिल्म में स्वर्गीय श्रीदेवी द्वारा प्रस्तुत यह करैक्टर शशि,अपने पति, बेटा और बेटी से अंग्रेजी न आने पर अपमानित होता रहता है। इस करैक्टर की सारी भावनाओ को श्रीदेवी ने बहुत अच्छी तरह से दर्शाया है । इंग्लिश विंग्लिश भारत के एक साधारण हाउसवाइफ की इंस्पायरिंग कहानी है। वह चुनौतियों का सामना करती है और अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए अपने रास्ते की हर बाधा को पार कर जाती है। वह अपने लिए एक नई पहचान बनाती है। अंत में, वह एक स्वतंत्र महिला के रूप में उभरती है।

Advertisment

इंग्लिश विंग्लिश के 10 इंस्पायरिंग डायलॉग्स



1 ' मर्द खाना बनाएं तो कला , औरत बनाएं तो वह उस्का फ़र्ज़ है।'' (When a man cooks, it’s an art. But when a woman cooks, it’s her responsibility.) शशि यह लॉरेंट से कहती है ।

Advertisment


2 You have to help yourself. No one can help you better than you.” (तुम्हे खुद की मदद करनी पड़ेगी । तुम्हारे से बेहतर तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता।) शशि शादी की स्पीच में कहती है।



3 ''पहेली बार एक ही बार आता है। '' (The first time comes only once.)
Advertisment




4 “Family is the only one who will never make you feel small. Family is the only one who will never laugh at your weaknesses.” ( परिवार एक ही है जो आपको छोटा महसूस नहीं कराएगी। परिवार आपके दुर्बलता पर नहीं हसेगी। ) शशि शादी की स्पीच में कहती है।

Advertisment


बहुत दिनों के बाद किसी ने मेरी इतनी तारीफ करी है। थोड़ा चौंक गयी थी बस ”(I received so much admiration after long. I just got a bit surprised.) शशि लॉरेंट से कहती है जब वह अपनी भावनाएं व्यक्त करता है ।



6 “Thank you for making me feel good about myself.” ( मुझे अपने बारे में अच्छा महसूस करने के लिए धन्यवाद ) शशि लॉरेंट से कहती है शादी के स्पीच के दोहोरन।
Advertisment




7 “हम सब अलग है। तम्हारे लियौ डेविड सर नॉर्मल नहीं है। शयाद डेविड सर के लिए तुम नॉर्मल नहीं हो। मगर दिल तो दिल है ना। दर्द तो दर्द ही है । (We all are different. David sir isn’t normal for you. Maybe, you aren’t normal for David sir. But our hearts are the same. So is our pain.) शशि डेविड सर के गे होने पर बोलती है।

Advertisment


8 “जब अपने आपको पसंद नहीं करते न तो अपने से जुडी हुई हर चीज़ अच्छी नहीं लगती। नयी चीज़ें आकर्षित करती है । जब अपने आपको प्यार करने लगते है , तो वही पुरानी ज़िन्दगी नयी लगने लगती है, अच्छी लगने लगती है। (When you don’t like yourself, you tend to dislike everything associated with you. New things seem to be more attractive. But once you start loving yourself, the same old life begins to feel new and good.) शशि लॉरेंट से स्पीच के अंत में कहती है।



9 “How are you going to manage in our country if you don’t know English?” “Like you are managing in our country without knowing Hindi.” एर्पोर्ट पर दो ऑफिशल्स बात करते हुए एक दुसरे से कहते है ।
Advertisment




10 “अगर अपने ही सब्जेक्ट में फेल हो गयी, तो दुसरे सब्जेक्ट में पास होने का क्या फायदा ? (If I fail in my subject, then what’s the use of passing in other subjects?) शशि इंग्लिश एग्जाम ना लेने पर कहती हैं।



पढ़िए: श्रीदेवी के 7 आइकोनिक रोल्स
एंटरटेनमेंट English Vinglish इंग्लिश विंग्लिश
Advertisment