Advertisment

जानिए औरतों में सेक्सुअल डिजायर कम होने कारण

author-image
Swati Bundela
New Update
औरतों में सेक्सुअल डिजायर समय और उम्र के हिसाब से कम होती जाती  हैं । कई बार प्रेग्नैंसी, मेनोपॉज या किसी बीमारी के कारण सेक्सुअल डिजायर कम होती है पर अगर ये बिना मतलब ही कम हो रही है तो आप को सेक्सुअल इंटरेस्ट डिसॉर्डर होने के चांसेस हैं -

Advertisment

आइये जानते हैं औरतों में सेक्सुअल डिजायर कम होने के कारण-



1. फिजिकल बदलाव

Advertisment




  •  सेक्सुअल ओर्गासम- अगर आपको सेक्स के दौरान ओर्गासम नहीं मिलता या सेक्स के दौरान दर्द होता है सेक्सुअल डिजायर कम हो सकती है।


  • मेडिकल प्रॉब्लम्स- अगर आपको अर्थरिटिस, कैंसर, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी की समस्या है तो भी सेक्सुअल डिजायर पर प्रभाव पड़ता है।


  • अल्कोहल व स्मोकिंग- वाइन का एक गिलास आपके और आपकी सेहत के अच्छा है पर हद से ज्यादा शराब आपके बैलेंस को बिगाड़ सकती है। साथ ही ड्रग्स या स्मोकिंग से भी आपकी सेक्स ड्राइव कम हो सकती है।


  • थकावट- अगर आप घर के काम, ऑफिस के स्ट्रेस या बाकी किसी भी कारण थकान का सामना करती हैं तब भी आपकी सेक्स ड्राइव और इंटरेस्ट पर फर्क पड़ता है।




Advertisment

2. हॉर्मोनाल बदलाव





  • प्रेग्नैंसी- प्रेग्नैंसी के बाद शरीर में काफी बदलाव आते हैं। ब्रेस्ट फीडिंग के कारण सेक्स draive में बहुत ज्यादा गिरावट आती है। शरीर में थकावट, शरीर की शेप बदलने से कॉन्फिडेंस कम होने के कारण लिबिडो में कमी आती है।


  • मेनोपॉज - मेनोपॉज के समय एस्ट्रोजन लेवल भी शरीर में गिर जाता है जिस कारण वजाइना में नमी खत्म हो जाती है और आपकी सेक्स ड्राइव में बदलाव आते हैं।


Advertisment


3. साइकोलॉजिकल बदलाव



अक्सर आपकी सेक्सुअल डिजायर आपके मूड पर निर्भर होती है इसलिए आपका मूड और मानसिक स्वास्थ्य भी सेक्स ड्राइव को प्रभावित करता है
Advertisment




  • मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम, डिप्रेशन,


  • स्ट्रेस


  • बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंस में कमी,


  • खुद में कम विश्वास,


  • सेक्सुअल अब्यूज़,




साथ ही आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्तों पर भी आपकी सेक्स ड्राइव निर्भर करती है।



तो ये थे औरतों में सेक्सुअल डिजायर कम होने के कारण |
सेहत
Advertisment