Advertisment

सेक्स से संबंधित सवालों का कैसे दे बच्चों को जवाब - जानिए ये 3 आसान तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
आज के समय में हर चीज इंटरनेट, TV और magazines में आसानी से मौजूद है इसलिए बच्चों में हर प्रकार की बातों को जानने को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता बढ़ जाती है। फिल्में, वेब-सीरी़ज और नाटकों में भी गालियों, सेक्स और मार धाड़ का बहुत इस्तेमाल होता है। बच्चों के Sex संबंधित सवाल को इग्नोर ना करें और बिल्कुल सजग होकर जवाब दें। जानिए 3 खास तरीके जिससे बच्चों में सेक्स से संबंधित उठे सवालों का आसानी से जवाब दिया जा सकता है।
Advertisment


1. छोटे कदमों से करें शुरुआत:



बच्चे अक्सर ये पूछते हैं कि वे पैदा कैसे हुए या वो अपने मम्मी पापा की शादी की फोटोज़ में क्यों नहीं हैं तो बड़े बूढ़े उन्हे ये कह कर टाल देते हैं कि उनको एक परी देकर गयी है या चिड़िया एक पोटली में बंद कर के दे गयी थी। बच्चे इन्हें मान जाते हैं पर ये जानकारी उनके बड़े होते होते गलत साबित होती रहती है और उन्हें लगता है कि उनके माँ बाप ने उनसे झूठ कहा। इसलिए आप उन्हें समझाएँ कि वे मम्मा के पेट से आए हैं और ये एक secret है जो उन्हें थोड़े बड़े होने पर पता चलेगा।
Advertisment


2. उन्हें बताएं शरीर के सभी अंगो के बारे में:



बच्चों को उनके हाथ, पैर, मुँह, नाक के बारे में तो हम आसानी से बता देते हैं पर जब बात private parts की आती है तो हम उन्हें शांत कर देते हैं या कह देते हैं कि इनका नाम ज़ोर से नहीं लेते जबकि ये गलत है। उन्हें बताएं कि उनके शरीर के अलग अलग भागों के क्या नाम हैं और क्या काम हैं ताकि वे bad और good touch में फर्क करना जान सकें।
Advertisment


3. बच्चों को पोर्न से रखें दूर:



अक्सर छोटे बच्चों में मूवीज में देखे गए scene( जिसमें adult activity शामिल होती है) बच्चों में उन्हें और जानने की उत्सुकता बढ़ गयी है। इसलिए कई बार बच्चे पोर्न जैसी चीजों का सहारा लेते हैं और इससे उनके मानसिक स्वास्थ में बहुत दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए माता पिता बच्चों को
Advertisment
पोर्न के बारे में जानकारी तो दे हीं साथ में बताये कि वो उनकी उम्र के हिसाब से सही नहीं हैं। रोक लगाने से वो और ज्यादा पोर्न की तरफ आकृषित होंगे।



तो ये हैं वो तरीके जिनसे आप बच्चों के Sex संबंधित सवाल का जवाब दे सकते हैं
बच्चों में सेक्स संबंधित सवाल सेक्स से जुड़े सवाल
Advertisment