Advertisment

इंटरनेट पर अपनी सेफ्टी के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update
इंटरनेट पर सेफ रहने के तरीके - आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल सभी लोग कर रहे हैं। छोटी से छोटी और बड़ी चीज़ों के लिए सभी लोग इंटरनेट की ही मदद ले रहे हैं। हम किसी भी चीज़ की जानकारी के लिए गूगल करते हैं। पर क्या आप जानते हैं की ऐसा करने से आपकी प्राइवेसी खतरे में रहती है।
Advertisment


नेट चलाते - चलाते हम कई बार ऐसे वेबसाइट्स पे पहुँच जाते हैं जहाँ से हमारा डाटा लीक हो सकता है। और हमारी प्राइवेट इनफार्मेशन हैकर्स के हाथ में चली जाती है। आपके बैंक अकाउंट से लेकर आपकी पर्सनल इनफार्मेशन भी हैकर्स तक पहुंच जाती है। अपनी
Advertisment
सुरक्षा के लिए आपको सेफ ब्राउज़िंग करना चाहिए।

इंटरनेट पर सेफ रहने के लिए यह 5  टिप्स फॉलो करें (internet par safe rehne ke tarike) -

Advertisment

1. कुकीज़ पर नज़र रखें


यह कुकीज़ ही आपका डाटा दूसरी वेबसाइट को देते हैं इसलिए आपको प्राइवेसी टूल में से इन पर ध्यान देना हैं की वह कोनसा डाटा आपका यूज़ कर रही हैं।
Advertisment

2. वेबसाइट के URL पर ध्यान दें


साडी वेबसाइट का URL हमेशा https से शुरू होता है। अगर इसके अलावा आपको किसी वेबसाइट का URL सिर्फ http दीखता है तोह आपको ऐसी वेसीटेस से बचना चाहिए ।
Advertisment

3. बाहर के सिस्टम्स पर पर लॉगिन न करें


आप कहीं बाहर के कंप्यूटर या साइट्स पर अपनी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक वगेरा और जी-मेल लॉगिन न करें। आपकी प्राइवेसी लीक हो सकती है। इनमे आपके पासवर्ड्स सेव हो जाते हैं। जो कोई और इस्तेमाल कर सकता है। ऐसा करने से बचें।
Advertisment

4. प्राइवेसी सेटिंग ऑन रखें


अपनी सोशल मीडिया को सुरक्षित रखने के लिए उनमे प्राइवेसी सेटिंग की सुविधा दे रखी होती है। उसे ऑन रखें। इससे अनजान लोग आपकी साडी जानकारी नहीं देख पाएंगे।
Advertisment

5. स्ट्रांग पासवर्ड रखें


सारी सोशल मीडिया एकाउंट्स और अन्य एकाउंट्स के पासवर्ड अलग रखें और स्ट्रांग रखें। छोटे या कॉमन पासवर्ड्स रखने से बचें। आसान पासवर्ड्स से हैकर्स के लिए काफी आसान हो जाता है आपका अकाउंट एक्सेस करना। इंटरनेट पर सेफ रहने के तरीके
सोसाइटी इंटरनेट पर सेफ रहने के तरीके
Advertisment