बच्चों के साथ कैसे बिताएं वीकेंड ?

Swati Bundela
06 Mar 2021
बच्चों के साथ कैसे बिताएं वीकेंड ?

आजकल ज्यादातर पेरेंट्स वर्किंग होने के कारण बच्चों के साथ टाइम कम बिता पाते हैं। इसलिए वीकेंड यानि कि सैटरडे और संडे को करें टाइम की भरपाई । कभी कभी तो सिर्फ पिता के वर्किंग होने पर भी फॅमिली में बच्चे को सही केयर और टाइम नहीं मिल पाता है। हर फैमिली में ज़रुरी होता है इस बात का ध्यान रखना कि आपके बच्चे को आप फैमिली टाइम देते हैं कि नहीं। फैमिली  टाइम इसलिए ज़रुरी होता है क्योंकि इस से आप आपस में जुड़े रहते हैं और आपके बीच की दूरियां खत्म हो जाती है। इस के साथ साथ आपका वीकेंड भी यादगार बन जाता है। आज हम आपको बताएंगे की आप बच्चों के साथ कैसे बिताएं वीकेंड -

1. पेड़ पौधों की देखभाल


अगर आप फैमिली टाइम घर पर ही बिताना चाहते हैं और कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने बच्चों के साथ मिल कर घर पर गार्डनिंग भी कर सकतें हैं। पेड़ पौधों में खाद पानी दें और गमलों की साफ़ सफाई करें। इस से बच्चे भी खुश रहेंगे और आप अच्छा टाइम निकल जायेगा।

2. खाना बनाएं


आप वीकेंड पर अपने बच्चों के साथ मिलकर उनका मनपसंद खाना भी बना सकते हैं। ऐसा करने से आपका खाना भी बन जाएगा और आपके बच्चे भी खेल खेल में खाना बनाना सीख जाएंगे । ध्यान रखें की आप वीकेंड पर कुछ हेल्थी के बारे में ना सोचें और जो बच्चों को पसंद है वो बनाएं जैसे कि पिज़्ज़ा, बर्गर, आइस- क्रीम और चाट चटोनियाई । इसके बाद बच्चों के साथ डांस करें और फॅमिली के सभी बड़े सदस्य चाची चाचा ताऊ ताई को बुलाएं।

3. बहार घूमने जाएं


इसके अलावा अगर आपके बच्चे बाहर कम जाते हैं तो उन्हें शहर की फेमस जगह दिखाने ले जाएं। उनको म्यूसियम या शॉपिंग पर ले जाएं। कोशिश करें की ऐसी जगह ले जाएं जो बच्चे को पसंद आये और वो एन्जॉय कर पाएं।

4. पिकनिक पर जाएं


हर बच्चे को पिकनिक का बहुत शौंक होता है।  इस के लिए आप साथ में बहुत सारा खाना और कुछ खेल खेलने के लिए सामान ले जाएं और किसी अच्छे पार्क में नेचर के बीच अपना दिन बिताएं।

अगला आर्टिकल