Advertisment

Diwali: दिवाली के शुभ मौके पर जरूर घूमने जाएँ इन जगहों पर

दिवाली खुसियों का त्योहार है और अक्सर सब इस त्योहार के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। इस दिन घर और पूरे शहर को सजाकर रोशन किया जाता है। इस दिन अगर आपको बेहतरीन दृश्य देखना है तो आप कुछ ऐसी जगहों पर दिवाली के समय जरूर जा सकते हैं।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Beautiful Destinations To Visit During Diwali

Beautiful Destinations To Visit During Diwali (Image Credit: Pinterest)

Diwali: दिवाली खुसियों का त्योहार है और अक्सर सब इस त्योहार के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। इस दिन घर और पूरे शहर को सजाया जाता है और रोशन किया जाता है। इस दिन अगर आपको बेहतरीन दृश्य देखना है तो आप कुछ ऐसी जगहों पर दिवाली के समय जरूर जा सकते हैं। 

Advertisment

दिवाली के शुभ मौके पर जरूर घूमने जाएँ इन जगहों पर

1. Ayodhya

अगर दिवाली की बात करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में अयोध्या का नाम जरूर आता है। यह भगवान राम का जन्म स्थान है। यहाँ के लोगों मे खासकर दिवाली के समय अलग खुशी देखने मिलती है। उत्तर प्रदेश के कई अलग हिस्सों से लोग यहाँ आ कर सरायु नदी मे लैम्प जलाते हैं और दिवाली के खास मौके पर पूरे शहर को लाइट से सजाया जाता है। यहाँ 3 लाख दिया जलाया जाता है जो ईवेंट गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड मे दर्ज है। 

Advertisment

2. Varanasi 

वाराणसी दिवाली के समय टॉप डेस्टिनेशन है। वाराणसी जिसे बनारस भी कहते है वह पूरे दुनिया मे हिन्दू के लिए सबसे ज्यादा पवित्र जगह में से एक है। दिवाली के समय यहाँ लैम्प से पूरे शहर को सजाया जाता है और पटाखे फोड़े जाते है। यहाँ आए टुरिस्ट शहर के कल्चरल और रीलिजस ईवेंट मे हिस्सा ले सकते है। इस समय फायरवर्क्स देखने मिलते है जो काफी बेहतरीन होते है। 

3. Amritsar 

Advertisment

अमृतसर गोल्डन टेम्पल के लिए जाना जाता है और दिवाली के शुभ अवसर पर अमृतसर जाना यानि आप काफी भाग्यशाली है क्योंकि यहाँ आपको सुंदर नजारा देखने मिलेगा और कई फायरवर्क्स भी दिखेंगे। अमृतसर मे दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि गोल्डन टेम्पल की फाउंडेशन स्टोन साल 1577 मे रखी गई थी। दिवाली के मौके पर गोल्डन टेम्पल को लाइट, लैम्प, मोमबत्ती से बहुत सुंदर तरीके से सजाया जाता है। 

4. Udaipur 

दिवाली के मौके पर उदयपुर एक पोपुलर जगहों मे से एक है जहाँ लोग अपने पूरे घर को सजाते है और लाइट या लैम्प से पूरे घर को रोशन भी करते है। दिवाली के दिन उदयपुर मे लाइट फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है जो सरकार द्वारा 2012 से शुरू हुआ था जिसका मकसद यह है की सभी लोग एक जगह इकट्ठा हो और सब साथ मिल कर बेहतरीन तरीके से दिवाली के त्योहार को मनाए। यहाँ कई तरह के प्रदर्शन होते है, कई गायक आते है और डीजे भी होता है। साथ ही यहाँ खाने का स्टॉल भी लगाया जाता है और कई ऐक्टिविटी भी होती है। 

Advertisment

5. Mysore 

दिवाली के समय पूरे शहर को लाइट से खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है और रोशन किया जाता है और साथ ही रात के समय मैसूर पैलेस का खूबसूरत दृश्य भी देखने मिलता है। सभी घरों को दिया और रंगोली से सजाया जाता है।

Advertisment